पुलिस, प्रशासन की ओर से जाम से निबटने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.
Advertisement
दिन भर जाम की समस्या से जूझता रहा शहर कई घंटे तक एक ही जगह फंसे रहे लोग
पुलिस, प्रशासन की ओर से जाम से निबटने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. कटिहार : मुसलिम धर्मावलंबी के आखिरी नवी मो सलल्लाहो अल्हेल्वस्स्लम के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को शहर में निकाली गयी जुलूस की वजह से पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. पूरे दिन जाम में फंस कर लोग […]
कटिहार : मुसलिम धर्मावलंबी के आखिरी नवी मो सलल्लाहो अल्हेल्वस्स्लम के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को शहर में निकाली गयी जुलूस की वजह से पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. पूरे दिन जाम में फंस कर लोग घंटों तक परेशान होते रहे. कहीं भी जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस काम नहीं कर रही थी. इससे विभिन्न कार्यों से बाजार पहुंचे लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह सिलसिला पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर बाद तीन बजे तक पूरा शहर जाम से जूझता रहा.
दरअसल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग चार चक्का, दो पहिया वाहनों एवं पैदल चलने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी. जिस-जिस होकर जुलूस गुजरी वहां घंटों तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. यही नहीं जुलूस समाप्त होने के बाद भी जाम की समस्या दूर होने में घंटों का वक्त लग गया. पुलिस, प्रशासन की ओर से जाम से निबटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. यही वजह रही कि लोग घंटों तक परेशान रहे. दरअसल प्रशासन की ओर से पूर्व में यह जानकारी नहीं दी थी कि किस होकर जुलूस कितने बजे गुजरेगी. उस समय लोग घर से नहीं निकलते और जाम में फंसने से बच जाते.
पर ऐसा कुछ भी नहीं किया गया था. जुलूस से उत्पन्न भयानक जाम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलूस जिस रास्ते से होकर गुजरती थी वहां चारों ओर से रिक्शा, दोपहिया वाहन, मोटर गाड़ी जस के तस खड़ी रही. किसी वाहनों का निकलना तो दूर पैदल यात्री भी रोड को पार नहीं कर सकते थे. इस भयानक जाम से लोग घंटो परेशान रहे. जुलूस से शहर के महमूद चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, मंगल बाजार आदि सड़कों पर भयानक जाम लगा रहा.
शहीद चौक पर लगा रहा दिन भर महाजाम
वैसे तो शहर के सभी सड़कों पर सुबह 11 बजे से ही जुलूस के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. सभी इलाकों से आये जुलूस ने शहीद चौक पर महाजाम की समस्या उत्पन्न कर दी. इस महाजाम में लोग घंटों तक फंसे रहे. करीब दो बजे के बाद लोगों को जाम की समस्या मुक्त मिली. तब जाकर शहर के लोग तथा आने जाने वाले लोगों को राहत मिली.
छात्राओं व मरीजों को हुई भारी परेशानी
इस जाम से खासकर छात्राओं को जो पढ़ने के लिये शहर के मिरचाईबाड़ी, हृदयगंज, शिवपुरी आदि जगहों से शहर के दुर्गा स्थान, पानी टंकी चौक आदि जगहों पर आती है. उन्हें परेशानियो का सामना करना पड़ा. वही कुछ मरीजों को आने में काफी परेशानी हुई. वहां खड़े प्रशासन के हिमायती मरीजो के दो पहिये वाहनों को निकालने के लिये कोई जहमत तक नहीं उठाई.
जुलूस के कारण शहर के महमूद चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, मंगल बाजार आदि सड़कों पर भयानक जाम लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement