14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवा व कोहरे ने बढ़ाई बच्चों की परेशानी

दिन में भी लाइट जला कर चल रहे वाहन. कटिहार : घने कुहासे के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले चार दिनों से सर्द हवा के चलने से कनकनी भी बढ़ गयी है. बुधवार को सुबह के नौ बजे तक घना कुहासा छाया रहा. जिससे सड़क […]

दिन में भी लाइट जला कर चल रहे वाहन.

कटिहार : घने कुहासे के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले चार दिनों से सर्द हवा के चलने से कनकनी भी बढ़ गयी है. बुधवार को सुबह के नौ बजे तक घना कुहासा छाया रहा. जिससे सड़क पर रेल मार्ग पर इसका व्यापक असर पड़ा है. सडकों पर वाहन दौड़ नहीं रहे थे बल्कि सरक रहे थे. दिन में कुहासा की वजह से वाहनों का लाइट जलाकर चलाये जा रहे थे. वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका कुहासा के कारण बनी रहती है.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्वाहन 11 बजे के बाद ही सूर्यदेव के दर्शन हुए. लगातार बढ़ रही ठंड से कामकाजी लोगों की परेशानी बढा दी है. जबकि स्कूली बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल पहुंचने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल शहर में कई स्कूल ऐसे हैं जो सुबह छह, सात बजे से ही संचालित होते हैं.
वैसे विद्यालयों में बच्चों को पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही बच्चे, महिलायें व मजदूर वर्ग के लोगों की परेशानी अधिक झेलनी पड़ रही है. कुहासा की वजह से सभी प्रमुख ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. वहीं दूसरी ओर ठंड के बढ़ने से गर्म कपड़े की बिक्री भी बढ़ गयी है. नकदी के किल्लत के बीच कुछ लोग कर्ज आदि के आधार पर गर्म कपड़े खरीद रहे हैं. शीतलहर व ठंड से आम लोग का जनजीवन प्रभावित होने लगी है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अब तक ठंड से बचाव के लिये अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें