7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कलाकार हाजीपुर में करेंगे िजले का प्रतिनिधित्व

कटिहार : जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कटिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित युवा कलाकारों की सूची जिला प्रशासन के द्वारा निदेशक, संस्कृति निदेशालय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना को भेज दिया गया है. आज से दस दिसंबर तक […]

कटिहार : जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कटिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित युवा कलाकारों की सूची जिला प्रशासन के द्वारा निदेशक, संस्कृति निदेशालय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना को भेज दिया गया है.

आज से दस दिसंबर तक हाजीपुर में होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चयनित युवा कलाकार हिस्सा लेंगे. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा कलाकार 12 से 16 जनवरी तक होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे. कटिहार के जिन कलाकारों का चयन होना है. उनमें प्रदर्श कला के तहत एकल शास्त्रीय वादन(तबला) में विक्रम कुमार, शास्त्रीय गायन में सीतारा परवीन, शास्त्रीय नृत्य(कत्थक) में सौरभ कुमार का चयन किया गया है.

जबकि एकांकी नाटक में विक्रम कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम चयनित हुये हैं. इस टीम में धनंजय कुमार साह, राज सोनी, निलेश कुमार, रमाशंकर स्वर्णकार, अमन कुमार सुमन, रजत कुमार वर्मा, शिम्पी कुमारी, रिंकु कुमारी, निर्मल कुमार राम, तान्या मिश्रा, बोसाक, विवेक कुमार शामिल हैं. जबकि समूह गायन में शिव शंकर बांसफोड़,

रंजीत कुमार दास, ऋषभ, अजय कुमार सिंह, विक्रम कुमार दास, राजाराम पासवान, रानी कुमारी, अंशु, प्रीतम कुमारी, विशाल, भवेश भाष्कर, सुनिल कर्ण का चयन किया गया है. वहीं समूह लोक नृत्य में विक्रम कुमार, विवेक कुमार, राज सोनी, राजेश कुमार, मनू कुमारी, प्रवीण कुमार, रवि रजक, रंजीत कुमार, सुमित कुमार, सीमा कुमारी, मुन्नी कुमारी, सोगोरिका सरकार, चंद्रप्रकाश कुमार, डोना बेधिया, चांदनी कुमारी का चयन हुआ है.

चाक्षुस कला के तहत इन युवाओं का हुआ है चयन
चाक्षुस कला के तहत प्रज्ञा प्रची का चयन पारंपरिक चित्रकला के लिये किया गया है. जबकि स्नेहा मिश्रा का चयन आधुनिक कला विधा में हुआ है. वहीं अन्नु कुमारी हस्तशिल्प, अंजली राज मूर्तिकला, स्नेहा मिश्रा फोटोग्राफी व दीपक कुमार कार्टून के लिये चयनित किये गये हैं. निर्णायक मंडली के प्रोफेसर नूतन मिश्रा, कौशिक गर्ग, जवाहर देव, देवोश्री राय, कृष्ण कुमार कौशिक, मनोज यादव आदि द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर इन युवाओं कलाकारों को संबंधित विद्याओं में प्रथम स्थान दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें