मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा
Advertisement
चेतना सभा स्थल को लेकर बना है संशय
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा चेतना सभा स्थल के लिए अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है कटिहार : मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर कटिहार आगमन को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. जिला प्रशासन द्वारा निश्चय यात्रा के तहत सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी […]
चेतना सभा स्थल के लिए अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है
कटिहार : मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर कटिहार आगमन को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. जिला प्रशासन द्वारा निश्चय यात्रा के तहत सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. अब तक सीएम के चेतना सभा स्थल को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है. जिला प्रशासन दो तीन स्थानों को केंद्र में रखकर तैयारी कर रही है. दूसरी तरफ विभिन्न विभागों के द्वारा प्रतिवेदन भी तैयार किया जा रहा है. खासकर सीएम द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक को ध्यान में रखकर विभागीय प्रतिवेदन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच महागठबंधन के नेताओं ने भी सीएम के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर महागंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता लगातार बैठकें कर रणनीित बनाने में जुटे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर रविवार को मेयर विजय सिंह के आवास पर महागंठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने की. संचालन नगर अध्यक्ष प्रमोद साहा ने किया. जदयू जिला संगठन प्रभारी अशोक कुमार बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दस दिसंबर को कटिहार में अपने सात निश्चय यात्रा के क्रम में विभिन्न जगहों का भ्रमण कर जायजा लेंगे व उद्घाटन करेंगे. राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा में जिले के लोगों एवं महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राजद विधायक नीरज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महागंठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुट गये हैं, ताकि चेतना सभा को ज्यादा-से-ज्यादा लोग पहुंचे और ये सभा सफल हो. पूर्व मंत्री करूणेश्वर सिंह ने कहा कि कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत को खुले से शौच मुक्त घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री उक्त जगह का परिभ्रमण करेंगे. मेयर विजय सिंह ने कहा कि नवनिर्मित बस स्टैंड व पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. आह्वान किया कि महागंठबंधन के सभी पदाधिकारी चेतना यात्रा को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से जुटें. प्रखंड से पंचायत स्तर तक लोगों को जागरूक कर इस यात्रा में शामिल करें. मौके पर पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तौकीर आलम, जदयू महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सीमा पूर्वे, राजकुमार गुप्ता, रंजीत कुमार उर्फ मंटु पासवान, अभिषेक सिंह, प्रमोद राय, अमित उर्फ बबलू शर्मा, अभिजीत झा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो सगीर आदि उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement