बारसोई : पड़ोसी के साथ हुए विवाद से हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दिये आवेदन के आधार पर बारसोई थाने में 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला बारसोई बाजार के सुल्तानपुर पंचायत भवन के पास स्थित सुनार पट्टी का है. दिलीप कुमार साह की पत्नी गीता देवी ने आवेदन देकर अपने पड़ोसी नूरी खातून संग कुल 12 लोगों पर घर में घुस कर उसके पति तथा पुत्र के साथ मारपीट करने तथा घर को पेट्रोल छिड़क कर जला देने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
वहीं दूसरे पक्ष की नूरी खातून ने गीता देवी के पुत्र, पति सहित सात अन्य लोगों पर गाली गलौज तथा छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बारसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बारसोई थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी.