चांदनी चौक कौआमारी गांव के समीप ऑटो व पीकअप में हुई टक्कर
Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
चांदनी चौक कौआमारी गांव के समीप ऑटो व पीकअप में हुई टक्कर सभी कदवा थाना क्षेत्र के भ्ाोलाडांगी के रहनेवाले कदवा/आजमनगर : सोनैली-सालमारी पीडब्लूडी पथ के सालमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक कौआमारी ग्राम के समीप ऑटो व पीकअप की टक्कर में एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन लोग घायल […]
सभी कदवा थाना क्षेत्र के भ्ाोलाडांगी के रहनेवाले
कदवा/आजमनगर : सोनैली-सालमारी पीडब्लूडी पथ के सालमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक कौआमारी ग्राम के समीप ऑटो व पीकअप की टक्कर में एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी कदवा थाना क्षेत्र के भोलाडांगी ग्राम निवासी बताये जा रहे है. जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग प्रखंड के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के हरिनाथपुर गांव से अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर वापस भोलाडांगी लौट रहे थे. उक्त सभी ऑटो से अपने घर आने के क्रम में कौआमारी के पास सोनैली की ओर से जा रही एक पिकअप से टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो में सवार 30 वर्षीय शाखारा खातून की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
शेष ऑटो में सवार शेख साबिर आलम, खालिदा खातून, सारेखा खातून, मो साबीर, अब्दुल हक़ीम, रोजी खातून, अब्दुल गनी, नूर जहां और राबी खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को सालमारी पीएचसी में भरती कराया गया है. जहां चिकित्सक ने कटिहार रेफर कर दिया. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. घटना की जानकारी जैसे-जैसे परिजनों को मिली लोग भाग कर घटना स्थल व अस्पताल पहुंचे. मौके पर अरिहाना मुखिया विजय प्रकाश केवट, उप मुखिया बेदानंद यादव, नवीन कुमार मंडल, हैदर आलम, सरपंच जय प्रकाश मंडल, मो हारून, मो हबीबुल, जिला परिषद मो सुभान, एजाज आलम आदि उपस्थित थे.
प्रोन्नति भी मिली, केक काट कर सेलिब्रेट किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement