17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में दो गुटों का विवाद बढ़ा

पूर्व से विवादों में रहा है मंडल कारा कटिहार : मंडल कारा में रविवार को दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसमें एक गुट के कुछ कैदी की घायल हो गये थे. हालांकि मामले में कारा प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों गुटों के कैदियों को अलग-अलग सेल में डाल दिया. लेकिन सोमवार को भी […]

पूर्व से विवादों में रहा है मंडल कारा

कटिहार : मंडल कारा में रविवार को दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसमें एक गुट के कुछ कैदी की घायल हो गये थे. हालांकि मामले में कारा प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों गुटों के कैदियों को अलग-अलग सेल में डाल दिया. लेकिन सोमवार को भी मंडल कारा में एक गुट के कैदियों में भय का माहौल व्याप्त था. एक पक्ष के कैदी के अनुसार उक्त कैदी की हत्या करना चाहता है. दूसरे गुट के कैदी जिसमें कारा प्रशासन की भी सहभागिता का आरोप विचाराधीन कैदी ने लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मंडल कारा में दो गुटों के झगड़े पर जब जेल सुपरीटेंडेंट से बात की तो जेल सुपरीटेंडेट सुजीत झा ने बताया कि दो गुटों में तनाव हुआ था, लेकिन समय रहते ही दोनों पक्ष के कैदियों को नियंत्रण कर उसे सेल में डाल दिया, लेकिन जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो गुटों में एक गुट कुंदन मिश्रा गुट के कैदियों में तीन कैदी,
कुंदन मिश्रा, सोनू झा तथा सुजीत झा चोटिल हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार कुंदन मिश्रा गुट रेड झा के बीच जेल में वर्चस्व व पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में गुटों में काफी तनाव है. जिसकी आशंका को देखते हुए कारा प्रशासन ने दोनों गुटों के कैदियों को अलग-अलग सेल में डाल दिया है.
कुंदन मिश्रा ने जतायी हत्या की आशंका : मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी कुंदन मिश्रा ने अपनी हत्या की आशंका जतायी है. कुंदन ने बताया कि कारा में बंद राजू राय सहित अन्य कैदी उसकी हत्या करना चाहता है. रविवार को भी राजू राय गुट ने उसपर हमला किया था, लेकिन हाथापाई के बीच किसी प्रकार अपने आप को सेल में बंद कर अपनी जान बचायी. वहीं रविवार को हुई दो पक्षों के झड़प में कुंदन, सोनू झा व सुजीत झा चोटिल हो गया है. रविवार को कारा अधीक्षक के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया. लेकिन सोमवार को पुन: दूसरे गुट के लोगों ने उन लोगों पर हमला करने का प्रयास किया था.
दोनों के बीच आखिर किस बात को लेकर है विवाद : बताते चले कि बीते वर्ष पूर्व मंडल कारा में कुंदन मिश्रा गुट व राकेश यादव गुट में झड़प हो गयी थी. जिसमें राकेश यादव की ओर से बलिया बैलौन निवासी मो शम्मी की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. वहीं कुंदन मिश्रा सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उक्त मामले में भी दोषारोप मंडल कारा सुपरीटेंडेट पर आया था. जिसमें कुंदन मिश्रा गुट के कैदियों ने बताया था कि वह सभी अपने वार्ड में सोये थे. अहले सुबह जेल प्रशासन की मिली भगत से उक्त वार्ड का गेट खोल दिया गया था. सभी सुरक्षा कर्मी को उक्त स्थान से हटा दिया गया था.
उक्त सेल में दोनों पक्षों में हिंसक झड़प होती रही. जब दोनों ओर से आधा दर्जन से भी अधिक कैदी घायल हो गये तथा कुछ कैदियों की स्थिति मरनासन्न हो गयी थी. तब तत्कालीन काराधीक्षक विदु कुमार के निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप किया. उसके पश्चात भी घटना की जानकारीडीएम तक भी नहीं पहुंची. जब एक दो कैदी की स्थिति गंभीर हो गयी तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. जिस मारपीट में आधा दर्जन कैदी गंभीर रूप से घायल तथा एक कैदी की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें