14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कटिहार बंद का आह्वान

गुस्सा . सौरभ की बरामदगी को लेकर आप ने निकाला आक्रोश मार्च व्यवसायी पुत्र सौरभ के लापता होने के छह दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने पर शनिवार की शाम आप पार्टी ने आक्रोश मार्च निकाला. इसमें सौरभ के परिजन भी शामिल हुए. वहीं आप ने सौरभ की बरामदगी के लिए रविवार को कटिहार बंद […]

गुस्सा . सौरभ की बरामदगी को लेकर आप ने निकाला आक्रोश मार्च

व्यवसायी पुत्र सौरभ के लापता होने के छह दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने पर शनिवार की शाम आप पार्टी ने आक्रोश मार्च निकाला. इसमें सौरभ के परिजन भी शामिल हुए. वहीं आप ने सौरभ की बरामदगी के लिए रविवार को कटिहार बंद कराने का आह्वान किया है.
कटिहार : सौरभ अपहरण कांड में सौरभ की सकुशल बरामदगी को लेकर आम आदमी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. सौरभ की बरामदगी में पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण आप पार्टी रविवार को कटिहार बंद का आह्वान की है.
आम आदमी पार्टी के मिथिलांचल प्रभारी विक्टर झा के नेतृत्व में लापता सौरभ चौधरी की सकुशल बरामदगी को लेकर शनिवार को देर शाम आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च लापता सौरभ के घर से निकाला गया. इस मार्च में सौरभ के माता-पिता व बहनें भी शामिल थीं. आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न मार्ग से होकर शहीद चौक पहुंचा, जहां यह नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया.
नुक्कड़ सभा में शामिल लोग पुलिस विरोधी नारे लगा रहे थे. नुक्कड़ सभा में आप पार्टी के सीमांचल प्रभारी विक्टर झा ने कहा कि आज सौरभ के गुम हुए छह दिन हो गये, लेकिन अबतक सौरभ का कोई भी सुराग जुटाने में कटिहार पुलिस विफल साबित हुई है. कटिहार पुलिस के पास कोई रणनीति नहीं होने के कारण अभी तक सौरभ कोई सुराग नहीं चल पाया है.
पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण कटिहारवासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. श्री झा ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि सौरभ की घर सकुशल वापसी के लिए एक उच्चस्तरीय टीम का गठन कर मामले में तेजी लाये. पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए रविवार को कटिहार बंद कराया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत कुमार, सन्नी कुमार, बिक्कू कुमार, पलटन, विनय, भाष्कर सहित दर्जनों लोग शामिल थे. आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
मां का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल
व्यवसायी जयप्रकाश चौधरी व कंचन देवी का इकलौता पुत्र सौरभ गत मंगलवार से ही लापता है. बुधवार को नगर थाने में सौरभ की गुमशुदगी को लेकर पिता ने सनहा दर्ज कराया. 24 घंटे बाद नगर थाने में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. छह दिन बाद लापता सौरभ की किसी प्रकार की सूचना नहीं पाकर परिजनों खासकर मां कंचन की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है. सौरभ की मां से जो भी मिलने जाता है, तो वह अपने बेटे की याद में रो पड़ती हैं. कंचन अपने बेटे की बरामदगी को लेकर एसपी व राज्यपाल से भी मिल चुकी हैं, लेकिन अबतक उनके पुत्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें