17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में भी हो चुकी है हिंसक झड़प

दुखद . गाइड बांध के समीप की छह कट्ठा जमीन बना युवक की हत्या का कारण कुरसेला : गाइड बांध के समीप महज छह कट्ठा खेती की जमीन के लिए बाघमारा गांव के दो पक्षो में डेढ़ दशक पूर्व की अदावत हत्या की परिणीति के रूप में सामने आया. बाघमारा इंदिरा ग्राम के ब्रहमदेव मंडल […]

दुखद . गाइड बांध के समीप की छह कट्ठा जमीन बना युवक की हत्या का कारण

कुरसेला : गाइड बांध के समीप महज छह कट्ठा खेती की जमीन के लिए बाघमारा गांव के दो पक्षो में डेढ़ दशक पूर्व की अदावत हत्या की परिणीति के रूप में सामने आया. बाघमारा इंदिरा ग्राम के ब्रहमदेव मंडल ने इस जमीन को वर्ष 2001 में बाघमारा गांव के नंदकेसर मंडल की पत्नी भंगली देवी से खरीदा था. बिक्रीकर्ता महिला के पति और उसके परिजनों का कहना था कि महिला को बहला फुसलाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली गयी है. जिस वक्त जमीन का रजिस्ट्री करवायी गयी उस समय महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उधर दूसरा पक्ष जमीन का निबंधन व नामांतर करवाकर राजस्व लगान देकर जमीन पर कानूनी हक से जोत अबाद कर फसल उगाता आ रहा था. भूमि पर जोत अवाद को लेकर दोनो पक्षों में अक्सर तनावपूर्ण विवाद रहता था.
जमीन बिक्रीकर्ता परिवार द्वारा भूमि अधिकार को लेकर न्यायालय में मामला दायर किया गया था. तनाव की स्थिति खून खराबे के हालात तक पहुंच जाया करती थी. समाजिक स्तर पर दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया था. बावजूद मामला सुलझ नहीं पाया. ग्रामीणों के अनुसार विगत दो वर्ष पूर्व जमीन खरीदकर्ता के भाई चलित्र मंडल पर विवाद के बीच भाला से प्रहार किया गया था. इस मामले में भी कई लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. भूमि पर अधिकार को लेकर दोनों पक्ष मरने मिटने को उतारू थे.
विवाद खून खराबे तक बढ़ गया था : ग्रामीण सूत्रों की मानें, तो बुच्चन मंडल को गोली मारने के पूर्व दोनो पक्ष एक दूसरे से गंभीर रूप से उलझ गये थे. इसमें नंदकेसर मंडल के पक्ष की महिला का सिर फूट गया था. विवाद बढ़कर तीरबाजी व गोली चलाने तक पहुंच गया. महिला के सिर फुटने पर दूसरा पक्ष जमीन जोत करने वाले पर प्रभावी हो गया और युवक की गोली मार हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें