कटिहार : आरपीएफ अधिकारी व एडीएस टीम ने मंगलवार को हाटेबाजार एक्सप्रेस में छापेमारी कर 25 बोतल शराब को जब्त किया. आरपीएफ कमांडेट मो शाकिब के निर्देश पर आरपीएफ अवर निरीक्षक सोहेल खां के नेतृत्व में स्पेशल एडीएस टीम ने हाटेबाजार एक्सप्रेस में छोपमारी कर 25 बोतल शराब जब्त किया. सोहेल खां ने बताया कि अनक्लेम्ड शराब में 7 एक लीटर बोतल विदेशी शराब, 2 बोतल ऑफिसर च्वाईस 375 एमएल, 2 बोतल 180 एमएल, 14 बोतल हिमालया गोल्ड अलग अलग साधारण कोच से आरपीएफ ने बरामद किया . आरपीएफ ने बरामद अन्कलेम्ड शराब को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जूट गयी है.
Advertisement
ट्रेन से शराब की 25 बोतलें जब्त
कटिहार : आरपीएफ अधिकारी व एडीएस टीम ने मंगलवार को हाटेबाजार एक्सप्रेस में छापेमारी कर 25 बोतल शराब को जब्त किया. आरपीएफ कमांडेट मो शाकिब के निर्देश पर आरपीएफ अवर निरीक्षक सोहेल खां के नेतृत्व में स्पेशल एडीएस टीम ने हाटेबाजार एक्सप्रेस में छोपमारी कर 25 बोतल शराब जब्त किया. सोहेल खां ने बताया कि […]
शराब सेवन में छह गिरफ्तार : कटिहार. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस ने पकड़े गये लोगों के विरूद्ध उत्पाद उल्लंघन के धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरूण मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोरगम्मा में अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर विशाल कुमार, प्रकाश ऋषि को पिपड़ा टोला से, अजय ऋषि, जितेंद्र कुमार को मिड़चाई बाड़ी, योगी ऋषि और सरयुग कुमार को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement