कटिहार : कटिहार-तेलता पैसेंजर ट्रेन शंटिग के दौरान मंगलवार को बेपटरी हो गयी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. साथ ही रेल को किसी प्रकार की क्षति नही हुई. ट्रेन के बेपटरी होने की वजह से तेलता पैसेंजर पैतालिस मिनट विलंब से कटिहार प्लेटफार्म से खुली है. जानकारी के अनुसार कटिहार तेलता पैसेंजर 8.15 बजे कटिहार से खुलनी थी.
Advertisement
तेलता पेसेंजर ट्रेन बेपटरी कोई नहीं हुआ हताहत
कटिहार : कटिहार-तेलता पैसेंजर ट्रेन शंटिग के दौरान मंगलवार को बेपटरी हो गयी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. साथ ही रेल को किसी प्रकार की क्षति नही हुई. ट्रेन के बेपटरी होने की वजह से तेलता पैसेंजर पैतालिस मिनट विलंब से कटिहार प्लेटफार्म से खुली है. जानकारी के […]
वह सैटिंग से प्लेटफार्म की ओर आ रही थी. इसी क्रम में ट्रेन बेपटरी हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे व बेपटरी ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने में जुट गये. इस दौरान रेलवे अभियंताओं ने यांत्रिक मशीन के सहारे कुछ देर में बेपटरी हुए ट्रेन को पटरी पर चढ़ा दिया गया.
इस संदर्भ में रेलवे सिनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि तेलता पैसेंजर सुबह प्लेटफार्म आने के क्रम में बेपटरी हुई थी. जिस क्रम में किसी के हताहत या फिर रेलवे को किसी प्रकार की क्षति नही पहुंची है. ट्रेन 8.15 में खुलनी थी जो कि बेपटरी होने की वजह से तेलता पैसेंजर 9 बजे पैतालिस मिनट विलंब से खुली है. ट्रेन बेपटरी होने की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement