कटिहार : सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार में कार्यरत सहायक श्रमायुक्त कार्यालय को पूर्णिया स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की जा रही थी. इसे उनके आग्रह पर मंत्री श्रम संसाधन ने रद्द कर दिया है. सहायक श्रमायुक्त कार्यालय अब पूर्ववत कार्य करेगा तथा संबंधित लोग लाभांवित होंगे. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 86 लाख रुपये की लागत से सहायक श्रमायुक्त कार्यालय मैदान के चाहरदिवारी निर्माण के साथ ही इसके ऑडिटोरियम का जीर्णोद्धार करा शीघ्र ही इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
विधायक के लगातार प्रयास से सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का फैसला रद्द किये जाने से स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील कर्ण, महामंत्री विजय गुप्ता, मंत्री लक्खी महतो, कमल किशोर मंडल, पप्पू गुप्ता, अभय सिंह, जवाहर साह, देवव्रत गुप्ता, रविंद्र पोद्दार, दीनानाथ गुप्ता, सुमन श्रीवास्तव, धर्मनाथ तिवारी, विरेंद्र यादव आदि भाजपा नेता व अन्य ने कहा कि सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के स्थानांतरण से कटिहार के हजारों कामगारों में जहां मायूसी व्याप्त थी. विधायक के प्रयास से यह रुक गया है.