– 11 करोड़ रुपए से अधिक रुपए का हुआ समझौता कटिहार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी, जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला जज श्री त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मूल रूप से पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निपटारा किया जाता है. इसमें ना किसी पक्ष की कोई जीत होती है और ना किसी की हार होती है. आज की स्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से समझौते कर मुकदमा से बाहर होने का एक सरल एवं माध्यम बन चुका है. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सुबह से ही पक्षकारों की भीड़ न्यायालय परिसर में देखी गयी. लोक अदालत में पक्षकारों को समनीय प्रकृत्ति के मामले में समझौते के आधार पर निपटारे के लिए नोटिस कर बुलाया गया था. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मामलों के निपटारे के लिए कई बैंच का गठन किया गया था. जिसमें पैनल अधिवक्ता नियुक्त किए गये थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में कल 855 मामलों का निपटारा किया गया. पक्षकारों के बीच इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 11 करोड रुपए से अधिक की राशि का समझौता भी हुआ. इस मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी एवं पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है