Advertisement
शराब व 76 हजार रुपये के साथ दो गिरफ्तार
दिग्घी कटिहार में पुलिस ने की छापेमारी, एक फरार कटिहार : उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी कटिहार में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर पोखर के समीप बैग में रखे देसी व विदेशी शराब को जब्त करने के साथ 76 हजार रुपये बरामद किया. […]
दिग्घी कटिहार में पुलिस ने की छापेमारी, एक फरार
कटिहार : उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी कटिहार में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर पोखर के समीप बैग में रखे देसी व विदेशी शराब को जब्त करने के साथ 76 हजार रुपये बरामद किया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मौके से फरार हुए मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
उत्पाद विभाग जिला पुलिस की सहायता से जिले में लगातार छापेमारी कर रहा है. रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घी में उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज अहमद, संजय कुमार सहित पुलिस ने दिग्घी के नया टोला में छापेमारी की. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर पोखर किनारे रखे एक बैग जब्त किया. पुलिस ने जब बैग को खंगाला तो उसमें पश्चिम बंगाल निर्मित छह देशी शराब व एक विदेशी शराब की बोतल समेत 76400 रुपये मिला.
पुलिस को देख मुख्य सरगना वहां से फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में पंकज कुमार व गणेश सिंह दिग्घी कटिहार निवासी तथा फरार हुए आरोपी में मनोज मंडल विवेकानंद कॉलोनी निवासी है. पुलिस फरार हुए आरोपी मनोज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कहा कि शराब की खेप समाप्त हो गयी थी. शेष बचे शराब को जब्त किया गया. बैग से जो राशि बरामद की गयी है, वह शराब की बिक्री का है.
शराब सेवन करते 11 लोग धराये : कटिहार. कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलाशी में उत्पाद विभाग ने बीती रात छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी का मेडिकल जांच कर उसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के संशोधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज अहमद व संजय कुमार ने कोलाशी ओपी क्षेत्र में छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में विरेंद्र प्रसाद, मधुसूदन यादव, रोहित कुमार दास, दिवाकर प्रसाद मंडल, विजय साह, शिवेंद्र यादव, लख्खी चंद्र साह, महेंद्र मुंडा, ब्रहमदेव ऋषि, मो शमशूल है.ं हाजीपुर थाना क्षेत्र से अब्दुल हकीम को शराब का सेवन करते गिरफ्तार किया गया.
बारसोई में शराब पीते चार लोग गिरफ्तार
बारसोई. शराब पीते चार शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि सोमवार की शाम बारसोई बाजार सब्जी पट्टी एवं मछली पट्टी में बैठ कर शराब पीते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चंदन बसाक उर्फ छिटकालू, बैजनाथ महतो उर्फ बैजू, प्रभाष चंद्र शाह, सुनील चौधरी हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार सक्रिय हैं. सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है.
मनसाही प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के फुलहारा गोरगामा के मुसहरी टोला में पुलिस ने छापेमारी कर 60 लीटर देशी शराब जब्त किया. पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया. मनसाही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस गोरगामा मुसहरी टोला में रामानंद चौधरी की दुकान में छापेमारी की. इस दौरान 60 लीटर देसे शराब बरामद किया है. पुलिस ने गैलनों व डब्बों में रखे शराब को जब्त कर लिया. रामानंद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement