कटिहार : हर में सोमवार को भी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. लाख प्रयास के बावजूद लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल रही है. इसके कारण जाम में फंस कर लोग परेशान होने को विवश हैं. सोमवार को सुबह 10.30 बजे से ही शहीद चौक पर जाम लगना शुरू हो गया था. यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा.
Advertisement
रुक-रुक कर लगता रहा जाम, जूझते रहे लोग
कटिहार : हर में सोमवार को भी जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. लाख प्रयास के बावजूद लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल रही है. इसके कारण जाम में फंस कर लोग परेशान होने को विवश हैं. सोमवार को सुबह 10.30 बजे से ही शहीद चौक पर जाम लगना शुरू […]
इसके अलावा शहर के एमजी रोड, मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, न्यू मार्केट में भी पूरे दिन जाम की समस्या से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. शहीद चौक छोड़ कर शहर के दूसरे किसी भी सड़क पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद नहीं है. इसके कारण जाम लगने के बाद उसे हटाने में घंटों का समय लगता है. जाम लगने की मुख्य वजह सड़क किनारे दो पहिया वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़ा करना है. पुलिस, प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. परिणाम स्वरूप लोग परेशान होने को विवश हो रहे हैं.
सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं वाहन
शहर की प्रमुख सड़कों पर खुलेआम सड़क किनारे दोनों ओर वाहनों को खड़ी कर जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके कारण लोग वाहन को जहां तहां खड़ा कर जाम की समस्या को और ज्यादा विकराल बना रहे हैं. हाल यह है कि ट्रैफिक पुलिस के सामने ही लोग बेतरतीब ढंग से चार पहिया व बाइक खड़ा करते हैं, लेकिन पुलिस इससे अनजान बनी रहती है.
जायजा लेने के क्रम में शहीद चौक पर जहां ट्रैफिक पुलिस की सुबह से शाम तक ड्यूटी करती है, वहां दर्जन भर से अधिक बाइक सड़क पर खड़ी थीं. इससे वाहनों के आने-जाने के दौरान बार-बार जाम लग रहा था. इसके बावजूद वाहनों को न जब्त किया गया न ही कोई कार्रवाई हुई. यही स्थिति मंगलबाजार में भी देखने को मिली. यह सड़क पहले से सकरी है. ऊपर से सड़क के दोनों ओर वाहनों के खड़ा कर देने से कम जगह वाहनों के जाने आने के लिए बची थी. इससे जाम लग रहा था.
ट्रैफिक पुलिस फेल
शहर की प्रमुख सड़कों पर लगने वाले जाम की वजह वन वे सड़क पर भी दोनों ओर से वाहनों का परिचालन होता है. नतीजतन पहले से ही सकरी सड़क पर दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं. ऐसे में जाम लग जाता है. एमजी रोड वन वे घोषित है. शहीद चौक से एमजी रोड में वाहन नहीं जा सकते हैं. सिर्फ उधर से वाहन आ सकते हैं, लेकिन जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि इस रोड में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन हो रहा था.
इसी तरह शहीद चौक से मंगल बाजार जाया जा सकता है, लेकिन उधर से शहीद चौक किसी भी वाहन के आने पर रोक है. इसके बावजूद दोनों ओर से वाहनों का परिचालन हो रहा था. गर्ल्स स्कूल रोड भी वन-वे है, लेकिन दोनों ओर से वाहन चलने से बार-बार जाम लग रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement