14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे अधिकारियों को क्यों नहीं दी सूचना

मामला ट्रेन के गार्ड का नशे में धुत होने का कटिहार : ट्रेन में सैकड़ों यात्री लोको पायलट व गार्ड के भरोसे चलते हैं. गार्ड सभी रेलवे स्टेशन के वायरलेस के कांटेक्ट में रहता है. पर, जब गार्ड ही शराब के नशे में धुत होगा, तो फिर ट्रेन यात्रियों का क्या होगा. कालियागंज- कटिहार- तेजनारायणपुर […]

मामला ट्रेन के गार्ड का नशे में धुत होने का

कटिहार : ट्रेन में सैकड़ों यात्री लोको पायलट व गार्ड के भरोसे चलते हैं. गार्ड सभी रेलवे स्टेशन के वायरलेस के कांटेक्ट में रहता है. पर, जब गार्ड ही शराब के नशे में धुत होगा, तो फिर ट्रेन यात्रियों का क्या होगा. कालियागंज- कटिहार- तेजनारायणपुर पैसेंजर ट्रेन में चल रहे गार्ड आरपी यादव ने इस कदर डयूटी के दौरान शराब का सेवन किया कि वह अचेत हो गये. सालमारी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर द्वारा कालियागंज कटिहार पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल दिया गया.
उक्त ट्रेन के लोको पायलट ने हरा सिग्नल देख कर व्हीसिल बजाना शुरू किया, लेकिन गार्ड की ओर से किसी भी प्रकार का संकेत नहीं मिला. पुन: लोको पायलट कुछ देर बाद व्हीसिल बजाये, लेकिन गार्ड की ओर से किसी भी प्रकार का इशारा नहीं मिला. कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा.
गार्ड केबिन की ओर से किसी प्रकार का इशारा नहीं मिलने पर लोको पायलट गार्ड केबिन की ओर बढा. ट्रेन में बैठे कुछ यात्री भी गार्ड केबिन की ओर बढे, तो देखा कि गार्ड अचेत पड़े हैं. पायलट व स्थानीय लोगों ने उसे काफी उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभी असफल रहे. अंतत: लोको पायलट बिना गार्ड के ही ट्रेन को कटिहार रेलवे स्टेशन तक लाये. उक्त गाड़ी कटिहार के बाद मनिहारी तेजनारायणपुर तक जानी थी, जिसके लिए गाड़ी में दूसरे गार्ड को भेजा गया.
अधिकारियों को नहीं दी गयी जानकारी
गार्ड आरपी यादव को नशे में धुत पाये जाने पर न ही उक्त ट्रेन के लोको पायलट ने व न ही सालमारी सहित अन्य स्टेशन के स्टेशन मास्टरों ने ही इसकी सूचना अधिकारियों को देना उचित समझा.
सूचना नहीं दिये जाने की होगी जांच
इस संदर्भ में सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि उक्त कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उक्त गार्ड की वीआरएस के तहत नौकरी समाप्त कर दी जायेगी. गार्ड के नशे में धुत होने की सूचना न तो ट्रेन के लोको पायलट व न ही स्टेशन मास्टर ने दी . इस संदर्भ में भी एक जांच टीम गठित की जायेगी. इसमें दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें