13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र रजक की अदालत ने दिया दोषी करार

मामले में उफरैल निवासी नीरज यादव उर्फ नीरज चौधरी व भवानीपुर स्थित मिल्ला गांव के किशोर यादव दोषी सजा पर सुनवाई 13 जून को अगवा कर युवती से िकया गैंगरेप मनिहारी के रतनपुर गांव की घटना मनसाही के कुरसेल गांव की रहनेवाली है पीड़िता तीन नामजद पर प्राथमिकी दर्ज मनसाही(कटिहार) : मनसाही थाना क्षेत्र के […]

मामले में उफरैल निवासी नीरज यादव उर्फ नीरज चौधरी व भवानीपुर स्थित मिल्ला गांव के किशोर यादव दोषी

सजा पर सुनवाई 13 जून को
अगवा कर युवती से िकया गैंगरेप
मनिहारी के रतनपुर गांव की घटना
मनसाही के कुरसेल गांव की रहनेवाली है पीड़िता
तीन नामजद पर प्राथमिकी दर्ज
मनसाही(कटिहार) : मनसाही थाना क्षेत्र के कुरसेल गांव में एक युवती को बीती रात तीन आरोपियों ने अगवा कर उसे मनिहारी थाना क्षेत्र के रतनपुर में ले जाकर उसके साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना उसके साथ तीन दिनों तक होती रही. अंतत: किसी प्रकार युवती उन लोगों को चकमा देकर वहां से निकली और अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना प्राप्त होते ही परिजन मनसाही थाना पहुंचे व पीड़िता के बयान पर स्थानीय थाना में दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. मनसाही थाना पुलिस ने
अगवा कर युवती…
स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घर के पास से किया अगवा
शुक्रवार की रात युवती के घर के पास से तीन लोगों ने उसको अगवा कर लिया. जब युवती को होश आया तो अपने को एक कमरे में बंद पाया. काफी शोर गुल की लेकिन उसकी सुननेवाला कोई नहीं था. कुछ देर बाद उसके कमरे में मो मंजर उर्फ लड्डू पिता मुबारक हुसैन, मो महबुर आलम पिता रियाजुल हक, मो मुरसेद साकिन रतनपुर थाना मनिहारी के निवासी जिसे वह पहचानती थी आये और उन लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
तीन दिनों तक करते रहे दुष्कर्म
तीन दिन तक लगातार आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. सोमवार को वह किसी प्रकार घटनास्थल से फरार होने में सफल हुई. वह अपने घर पहुंची व अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही वह पीड़िता को लेकर थाना पहुंची व पीड़िता ने मनसाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को आवेदन देकर घटना बाबत प्राथमिकी दर्ज कराया.
पीड़िता ने अपने आवदेन में मंजर उर्फं लडडू, महबूर आलम, मो मुरसेद को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है कि मामला दुष्कर्म है या फिर कुछ और.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें