झमाझम बारिश से मौसम तो खुशगवार हो गया है. किसानों के चेहरे पर खुशी है. खेतों में हरियाली लौट आयी, पर यही बारिश जलजमाव के कारण शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गयी है. यह सब हो रहा है नगर निगम की लापरवाही से.
Advertisement
सड़कों पर चलना मुश्किल क्या कहें. झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार, पर शहर की
झमाझम बारिश से मौसम तो खुशगवार हो गया है. किसानों के चेहरे पर खुशी है. खेतों में हरियाली लौट आयी, पर यही बारिश जलजमाव के कारण शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गयी है. यह सब हो रहा है नगर निगम की लापरवाही से. कटिहार : रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो […]
कटिहार : रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है. खेतों में हरियाली लौट आयी है. सूख रहे पौधों में नयी जान आ चुकी हैं. ग्रामीण इलाकों में तो खुशहाली लौट आयी है, लेकिन शहरी क्षेत्रों की तो शामत आ गयी है. गली-मोहल्लों में बरसाती पानी भर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. नगर निगम क्षेत्र के अरगडा चौक से एफसीआइ जाने वाली सड़क, अनाथालय रोड, प्रकाश सिनेमा हॉल रोड, मंगल बाजार,
एमजी रोड, सदर अस्पताल परिसर, शहीद चौक से बाजार की ओर जाने वाली सड़क समेत कई अन्य वार्डों में तो स्थिति नारकीय हो गयी है. दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक बड़ी ही सावधानी के साथ सड़कों पर गाड़ियां चलाते हैं कि कहीं कोई गड्ढा न आ जाये. दरअसल नालों की समुचित ढंग से सफाई नहीं होने के कारण बरसाती पानी का निकास नहीं हो पाता है और पानी शहरी क्षेत्र में जमा होकर रह जाता है.
अड़गड़ा चौक पर चलना हुआ मुश्किल
शहर के अड़गड़ा चौक रविवार को तालाब में तब्दील हो गया. यहां ढाई से तीन फीट तक सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया. जलजमाव की वजह से कई घरों व दुकानों में पानी प्रवेश कर गया. इससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. काफी जलजमाव की वजह से लोग राह बदलकर चलने को विवश हो गये. जो लोग साहस कर इस सड़क से होकर गुजरे, उन्हें गिरते पड़ते जाना पड़ा. यहां यह स्थिति पहली बार नहीं हुई है,
बल्कि वर्षों से लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं, लेकिन बारिश के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. मात्र आधा घंटे के बारिश में यहां जलजमाव इस कदर हुआ कि लोग परेशान हो गये. यदि पूरे दिन बारिश होगी तो क्या स्थिति होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. सुबह से शाम तक इस मार्ग पर लगभग आवागमन ठप रहा.
जलजमाव की वजह से शहर की कई सड़कों पर आवागमन हुआ बाधित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement