कदवा (कटिहार) : कदवा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गयी. कदवा थाना क्षेत्र के चौकी हरिपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा के 30 वर्षीय पुत्र मो रकीब उर्फ पप्पू की हत्या शुक्रवार की रात अपराधियों ने कर दी. परिजन व स्थानीय लोग इस हत्याकांड को पंचायत चुनाव की रंजिश बता रहे हैं.
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना को सड़क हादसे से जोड़ कर देख रही है. इससे वहां मौजूद परिजन व अन्य लोग भड़क गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बाद में मौके पर डीएसपी पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
थोड़ी देर में आने की बात कह घर से निकला था : हरिपुर के निकट हिगला पुल के पास शनिवार की सुबह लोगों ने मखाना के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा. जब शव की पहचान हुई, तो लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों का कहना था कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव की रंजिश दूसरे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के साथ चल रही थी. मो रकीब शुक्रवार की शाम घर से यह कह कर निकला था कि थोड़ी देर में आते हैं.
इसके बाद वह लौट कर पूरी रात नहीं आया. परिजन पूरी रात उसके आने की राह देखते रहे. सुबह हिगला पुल के पास शव मिलने की सूचना मिली. रकीब के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. देखने से लगता था कि हत्या करने से पूर्व उसकी पिटायी की गयी थी. साथ ही धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्सों को काट दिया गया था. शव बाइक के साथ मखाना के खेत में पेट के बल पड़ा था.