कटिहार : नगर निगम चुनाव को लेकर नगर निगम परिसीमन क्षेत्र के बाहर पंचायत के मतदाता का नाम निगम के वोटर लिस्ट में चढ़ने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने बताया कि परिसीमन में मिलिट्री कैंटीन के सामने से छावनी रोड निश्चित किया गया है. छावनी रोड से उत्तर दलन पूर्व पंचायत तथा दक्षिण में नगर निगम कटिहार का क्षेत्र निगम के नक्शा के अनुरूप है.
पर, गलती से निगम के वार्ड नंबर एक के वोटर लिस्ट में दलन पंचायत के अधिकांश वोटर का नाम चढ़ा दिया गया है. इससे एक ही वोटर नगर तथा पंचायत दोनों में मतदान करने जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की गलती पूर्व में भी जानबूझ कर की गयी थी और यह बारबार दोहरायी जा रही है.
इसलिये इस तरह की गलती करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग डीएम से की. ग्रामीणों में दिनेश मोहन ठाकुर, वकील सादा, मुरारी झा, सुरेश सिंह, राजेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, राम भरोसी, बौना सादा, गोरेलाल सादा, शंकर साह, विजय आदि थे.