Advertisement
हड़ताल पर गया अधिवक्ता संघ
गुस्सा . एडवोकेट वेलफेयर स्टांप िबक्री लाइसेंस जारी नहीं करने का विरोध मनिहारी : अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने का निर्णय लिया है. अधिवक्ता भवन में शुक्रवार को हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया. मनिहारी अधिवक्ता संघ को एडवोकेट वेलफेयर स्टाम्प बिक्री हेतु लाइसेंस निर्गत नहीं किये जाने पर […]
गुस्सा . एडवोकेट वेलफेयर स्टांप िबक्री लाइसेंस जारी नहीं करने का विरोध
मनिहारी : अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने का निर्णय लिया है. अधिवक्ता भवन में शुक्रवार को हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया. मनिहारी अधिवक्ता संघ को एडवोकेट वेलफेयर स्टाम्प बिक्री हेतु लाइसेंस निर्गत नहीं किये जाने पर यह निर्णय लिया गया है. अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष प्रद्युम्नओझा ने बताया कि बिहार राज्य बार काउंसिल पटना ने अधिवक्ता संघ मनिहारी को 24 फरवरी को निबंधित किया है.
इसके आलोक में मनिहारी संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह ने 23 फरवरी को उक्त लाइसेंस के लिए डीएम को आवेदन पत्र दिया. इसके बाद भी संघ के पदाधिकारी व सदस्य व्यक्तिगत संपर्क कर अनुरोध किये. बिहार एडवोकेटस वेलफेयर ट्रस्टी कमेटी के सचिव ने भी 24 सितंबर को पत्र भेजकर डीएम से अनुरोध किया था. बिहार वेलफेयर ट्रस्टी ने सभी डीएम को पत्र भेजकर हाइकोर्ट के न्याय निर्णय के अनुसार स्टाम्प बिक्री करने के लिए लाइसेंस देने की मांग की थी. इसमें कहा गया था कि ऐसा नहीं करने पर हाइकोर्ट की अवमानना होगी. इसके बावजूद मनिहारी अधिवक्ता संघ को लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया. इससे संघ को लाखों रुपये की क्षति हुई. संघ के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल किये जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अनिश्चितकालीन हडताल की जानकारी मुख्यमंत्री, आयुक्त पूर्णिया, बिहार एडवोकेटस वेलफेयर कमेटी सचिव को दी जा रही है.
संघ के निर्णय के अनुसार न्यायालय परिसर में कोई भी अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक कार्य नहीं करेंगे. बैठक में अधिवक्ता रामोतार सिंह, संजीव कुमार देव, सुबोध कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, मो शहीद अनवर, सुभाष चंद्र मालाकार, शिव शंकर यादव, रामावतार प्रसाद, मिस्टर मंसूर आलम, मुकुल कुमार साह, शेख जहांगीर, कुन्दन कुमार सिन्हा, सुमन कुमार सिंह, महिला अधिवक्ता प्रभा रंजना कुमारी, मारुति कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement