खुशखबरी. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किया गया लिस्ट
Advertisement
अब कटिहार भी धूम्रपान मुक्त जिला
खुशखबरी. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किया गया लिस्ट जिले में शराबबंदी के बाद माहौल काफी बदला बदला नजर आ रहा है. जिले के लिए खुशी की बात यह है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के जारी लिस्ट में कटिहार को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया है. कटिहार : सूबे में पूर्ण शराब बंदी […]
जिले में शराबबंदी के बाद माहौल काफी बदला बदला नजर आ रहा है. जिले के लिए खुशी की बात यह है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के जारी लिस्ट में कटिहार को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया है.
कटिहार : सूबे में पूर्ण शराब बंदी के कारण शराबियों का मजमा अब बीते दिनों की बात हो गयी है. जिले के विभिन्न जगहों पर हुई छापेमारी और पुलिसिया अभियान के तहत अब तक करीब 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दो पुलिस के जवान भी हैं शामिल, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद यह कह कर छोड़ दिया गया कि उन्होंने शराब नहीं बल्कि ताड़ी पी रखी है. शराबबंदी से एक ओर जहां आमजन राहत की सांस ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले में अपराधों का ग्राफ भी तेजी से नीचे गया है. मार्च महीने में जिले के विभिन्न थानों में 432 आपराधिक मामले दर्ज किये गये थे
जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा महज 240 पर सिमट कर रह गया है. वहीं दूसरी ओर रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट केस भी गिरावट दर्ज की गयी है. सदर अस्पताल से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि जनवरी माह में 24, फरवरी में 23, मार्च में 33 जबकि शराबबंदी होने वाले माह यानी अप्रैल में महज 14 मामले ही सामने आये हैं. लिहाजा, आंकड़े गवाह हैं कि शराबबंदी का किस कदर असर हुआ है कि शराबी मयखानों से तौबा करने लगे हैं.
शराबबंदी का दिख रहा असर, जघन्य अपराधों में पचास फीसदी तक गिरावट
अब बारी तंबाकू उत्पादों की
बेशक शराबबंदी से लोगों ने राहत की सांसें ली हो लेकिन तंबाकू सेवन में भी हमारा सूबा अव्वल है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के आंकड़े बताते हैं कि सूबे की 54 फीसदी आबादी तंबाकू का सेवन करती है. जिसमें 66.2 फीसदी पुरुष तो 53.5 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं. बता दें कि पूरे देश में प्रतिवर्ष 12 लाख की आबादी की तंबाकू जनित रोगों से मृत्यु होती है. हालांकि कभी कभार प्रशासनिक सक्रियता के कारण कार्रवाई भी होती है
और पूरे सूबे में अब तक महज 3000 लोगों पर ही सरेआम तंबाकू सेवन करने का जुर्माना ठोका गया है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बिहार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन भी कर दिया गया है और हरेक जिले में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन कराना सुनिश्चित करा दिया गया है. हालांकि जिले के लिए खुशी की बात यह है कि कटिहार को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया है.
इस लिस्ट में कटिहार के अलावे लखीसराय, मधेपुरा, वैशाली, पटना, समस्तीपुर और दरभंगा का भी नाम शामिल है. इस बाबत बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव कहते हैं कि सरकार द्वारा सूबे के सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों में सभी तंबाकू के पैकेट के 85 फीसदी हिस्सों पर चित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनी के बिना बेचे जाने वाले तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगायें.
क्या है धूम्रपान मुक्त क्षेत्र
धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने का तात्पर्य यह है कि सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों द्वारा धूम्रपान नहीं किया जा रहा हो. दुकानों व सरकारी कार्यालयों के बाहर धूम्रपान मुक्त क्षेत्र अंकित हो. इस आधार पर समिति यह तय करती है कि किन किन जिलों में ऐसी व्यवस्था अमल में लायी जा रही है. उसी के आधार पर जिलों को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र में शामिल किये जाने का प्रावधान है.
कहते हैं पदाधिकारी
इस बाबत डॉ एनके सिन्हा, स्टेट इम्यूनाइजेशन अफसर कहते हैं कि सूबे को पूर्ण रूपेण तंबाकू मुक्त घोषित किये जाने की कार्रवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एक अप्रैल 16 के बाद से इस योजना को सख्ती से लागू किया जायेगा. सूबे के सात जिलों को तंबाकू मुक्त घोषित किये जाने की पुष्टि करते हुए डॉ सिन्हा कहते हैं कि जल्द ही अन्य जिलों को भी इस लिस्ट में शामिल किये जाने की कवायद तेज कर दी जायेगी.
16 वर्षीय किशोर लापता
मनिहारी. थाना क्षेत्र के मनोहरपुर से 16 वर्षीय इंदल कुमार पिता गनोरी राय पिछले तीन मई से लापता हो गया है. लापता लड़का का भाई राजकुमार राय ने मनिहारी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करने की मांग की है. राजकुमार राय ने बताया कि इंदल तीन मई को मनोहरपूर बाजार से कपड़ा सिलाकर आ रहा था.
उसी दिन से अबतक लापता है. उन्होंने बताया कि सात मई को इंदल का कपड़ा रेल पुल के नीचे मिला है. कपड़ा उसी का है. इसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लापता इंदल के भाई ने मनिहारी पुलिस से जल्द बरामदगी की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement