जनता दरबार में करीब 70 लोगों ने की फरियाद
Advertisement
एसपी के अनुपस्थिति में एएसपी ने सुनी फरियाद
जनता दरबार में करीब 70 लोगों ने की फरियाद एसपी की अनुपस्थिति में एएसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें, जांच कर कार्रवाई का िदया निर्देश कटिहार : जमीन से बेदखल करने के उदेश्य से जमीन पर जबरन दीवार बनाने को रोकने पर अभियुक्तों द्वारा गाली गलौज करने एवं जान मारने की धमकी की शिकायत लेकर […]
एसपी की अनुपस्थिति में एएसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें, जांच कर कार्रवाई का िदया निर्देश
कटिहार : जमीन से बेदखल करने के उदेश्य से जमीन पर जबरन दीवार बनाने को रोकने पर अभियुक्तों द्वारा गाली गलौज करने एवं जान मारने की धमकी की शिकायत लेकर जब पीड़ित पक्ष डंडखोरा थाना पहुंचा तो पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर व झूठे केश में फंसाने की धमकी को लेकर एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की अनुपस्थिति में एएसपी छोटेलाल प्रसाद को अख्तर हुसैन पिता अब्दुल लतीफ कंदरपैली निवासी ने आवेदन दिया.
साथ ही उनकी मनोस्थिति इतनी खराब थी कि वह पुलिस के नाम पर सिर्फ भयभीत हो रहा था. इसके अलावे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से तकरीबन सत्तर मामले को लेकर फरियादियों ने आवेदन दिया. आवेदन देने वालों में फलका थाना क्षेत्र के डुम्मर निवासी सूरज मंडल पिता कारी मंडल ने रंगदारी व जान से मारने का आरोप सिंटू मंडल पर लगाया.
बरारी थाना क्षेत्र के सुजापुर निवासी शीला देवी पित प्रकाश् पंडित ने जमीनी विवाद को लेकर, फलका थाना क्षेत्र के सबीरा खातून फैय्याज राजधानी पोखड़िया उसके पुत्री के साथ छेड़खानी करने व उसके साथ मारपीट करने को लेकर, नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक निवासी सैकुल खातून पति करामत मियां ने जमीनी विवाद को लेकर, बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी मंजू देवी ने चमारिन नुजला, एजुल, फरिदवा के विरूद्ध आवेदन दिया है जिसमें जाति संबोधन को लेकर गाली गलोज व मारपीट में पुलिस के द्वारा पूर्व भी कार्रवाई नही किये जाने को लेकर, आजमनगर थाना क्षेत्र के तालामाई सोरेण ने जमीनी विवाद को लेकर एएसपी को आवेदन दिया.
उपरोक्त आवेदन में एएसपी छोटेलाल प्रशाद ने संबंधित थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं एसपी के द्वारा जनता दरबार नही लिये जाने को लेकर धूप में आये लोगों व फरियादियों में काफी मायूसी दिखी. जनता दरबार में पहुंचे लोगों में कईयों ने कहा कि एसपी के जनता दरबार में आवेदन देने पर कार्रवाई की गुजाइंश रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement