कटिहार : डीएम ललन जी के अनुपस्थिति में पचास से भी अधिक फरियादियों ने एडीएम जफर रकीब को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन देने वालों में कुरसेला टेंगरिया निवासी दर्जनों महिला डीएम ललन कुमार को बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त तीन डिसमिल जमीन 27 परिवारों के बीच दिया गया है.
Advertisement
डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम सुनी फरियाद
कटिहार : डीएम ललन जी के अनुपस्थिति में पचास से भी अधिक फरियादियों ने एडीएम जफर रकीब को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन देने वालों में कुरसेला टेंगरिया निवासी दर्जनों महिला डीएम ललन कुमार को बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त तीन डिसमिल जमीन 27 परिवारों के बीच दिया गया है. लेकिन उक्त जमीन […]
लेकिन उक्त जमीन में अत्याधिक गढढा रहने के कारण उसमें लोगों को बसने में काफी कठिनाई हो रही है. महिलाओं ने डीएम के पास उक्त जमीन के भूभाग पर मिट्टी भराने को लेकर आवेदन दिया. महिलाओं के साथ बच्चे भी थे जो चाह रहे थे कि उनकी फरियाद जिले के वरीय अधिकारी सूने.
लेकिन जब डीएम साहब कार्यालय नही पहुंचे तो उन महिलाओं ने एडीएम जफर रकीब को आवेदन सौप दिया. इसके अलावे शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आंगन बाड़ी केंद्र, वृद्धा पेंशन सहित अन्य मामले को लेकर एडीएम को आवेदन सौपा. डीएम के जनता दरबार में दिये गये आवेदन को लेकर एडीएम ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement