Advertisement
आज निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक रहेंगे बंद
िक्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट (रजिस्ट्रेशन एंड रेग्यूलेशन) 2010 के आलोक में राज्य में लागू बिहार नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण-विनियमन) नियमावली 2013 एक्ट को जनविरोधी बताते हुए चििकत्सकों ने इसके विरोध में संघर्ष को धारदार बनाते हुए शनिवार को पटना में रैली कर विरोध प्रकट करने की जानकारी दी. इस कानून के वर्तमान स्वरूप में अपेक्षित संशोधन हुए […]
िक्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट (रजिस्ट्रेशन एंड रेग्यूलेशन) 2010 के आलोक में राज्य में लागू बिहार नैदानिक स्थापन (रजिस्ट्रीकरण-विनियमन) नियमावली 2013 एक्ट को जनविरोधी बताते हुए चििकत्सकों ने इसके विरोध में संघर्ष को धारदार बनाते हुए शनिवार को पटना में रैली कर विरोध प्रकट करने की जानकारी दी. इस कानून के वर्तमान स्वरूप में अपेक्षित संशोधन हुए बिना इसे स्वीकार करने को राज्य के चिकित्सक तैयार नहीं हैं.
कटिहार : क्लिनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट के विरोध को लेकर शनिवार को कटिहार के सभी निजी नर्सिंग होम व निजी क्लिनिक बंद रहेंगे. उक्त आशय की जानकारी आइएमए कटिहार शाखा के सचिव डॉ केके मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार के अन्य जिला इकाइयों के साथ साथ आइएमए कटिहार के चिकित्सक शनिवार को काफी संख्या में पटना पहुंचेंगे व पटना में सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही सरकार द्वारा जारी तालिबानी फरमान को वापस कराने की मांग की जायेगी.
डॉ केके मिश्रा ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांग को नहीं सुनती है, तो फिर स्टैब्लिशमेंट एक्ट को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. आइएमएम के सचिव केके मिश्रा ने बताया कि सरकार स्टैब्लिशमेंट के नाम पर डॉक्टरों को परेशान करने पर तूली है.
श्री मिश्रा ने बताया कि स्टैब्लिशमेंट एक्ट के सभी बातों का विरोध आइएमए को नहीं है, लेकिन उनमें शामिल कई ऐसे बिंदू हैं, जिनमें चिकित्सक को सिर्फ परेशानी का ही सामना करना पड़ सकता है. डॉ के के मिश्रा ने कहा कि जिन नर्सिंग होम व निजी क्लिनिक जनविरोधी हो रहे हैं उनके विरुद्ध आइएमए भी सरकार के साथ है, लेकिन सरकार का यह एक्ट चिकित्सकों के लिए एक तालिबानी फरमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement