पीटाई से गंभीर दोनों युवक.
कटिहार : जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बुधनगर पंचायत के सिंधिया माधेनगर में गुुरुवार की रात आदिवासी समुदाय सहित दूसरे लोगों ने बाइक चोर समझ कर दो युवकों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जबकि दो युवक जान बचा कर किसी तरह भागने में सफल रहे. घटना मनिया-कुरैठा मुख्य सड़क के सिंधिया माधेनगर के पास हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल भेज दिया.
दो दिन पूर्व हुई थी बाइक लूट की घटना : दो दिन पूर्व ही इसी रोड पर बाइक लूट की घटना हुई थी. गुरुवार को चार युवक शादी सामारोह में भोज खाने के लिए संगीतीबाड़ी गांव गये हुए थे. लौटने के दौरान सिंधिया माधेनगर गांव के पास आदिवासी समुदाय के लोगों ने चोर-चोर हल्ला करना शुरू कर दिया.
बस क्या था पूरा गांव दौड़ पड़ा. चार युवकों में दो युवक किसी तरह वहां से भाग निकले, जबकि दो युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पकड़ लिया. बठैली निवासी मुनेश्वर शर्मा व बैगना निवासी अजीत कुमार सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा और अधमरा कर दिया.
मनिया-कुरैठा मार्ग को किया जाम : भागे दोनों युवकों ने घटना की सूचना अपने गांव वालों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही उस गांव से बहुत सारे
चोर समझ दो…
लोग मुनेश्वर व अजीत को बचाने पहुंचे. दोनों युवकों को पीटने से बचाने का प्रयास किया, तो वहां के लोगों ने उनलोगों की भी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने इस दौरान उपद्रव करते हुए मनिया-कुरैठा रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया था. इसके कारण सड़क पर घंटे भर से अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. बाद में मौके पर प्राणपुर पुलिस पहुंची और सड़क पर लगे जाम को हटा कर दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को सदर अस्पताल पुलिस के वाहन से भेजा. देर रात तक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी.
प्राणपुर के बुधनगर पंचायत की घटना
दो युवक किसी तरह जान बचा कर भागे
गांव वालों पहुंचे बचाने, उनकी भी की पिटाई
