14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी नगर पंचायत में एलइडी लाइट लगाने का मामला बीडीओ ने शुरू की मामले की जांच

मनिहारी : नगर पंचायत में लगे एलइडी लाइट में हुए अनियमितता की जांच शुरू हो गयी है. मनिहारी शहरवासी को ऐसा लगता है कि जल्द सच्चाई सामने आ जायेगी. पहले भी नगर पंचायत में कई अनियमितता के मामले सामने आये हैं. लेकिन कुछ नहीं हुआ. मनिहारी शहर में एलइडी लाइट को लेकर तरह-तरह की चर्चा […]

मनिहारी : नगर पंचायत में लगे एलइडी लाइट में हुए अनियमितता की जांच शुरू हो गयी है. मनिहारी शहरवासी को ऐसा लगता है कि जल्द सच्चाई सामने आ जायेगी. पहले भी नगर पंचायत में कई अनियमितता के मामले सामने आये हैं. लेकिन कुछ नहीं हुआ. मनिहारी शहर में एलइडी लाइट को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

हालांकि एसडीओ अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर बीडीओ श्रीराम पासवान ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने भी एलइडी लाइट की गुणवत्ता को सही बताकर एक रिपोर्ट नगर पंचायत कार्यालय को सौंपी है. शहर में लगे एलइडी लाइट के मामले में मुख्य पार्षद व कई पार्षद अनियमितता की आशंका जता रहे हैं.
दूसरी तरफ उप मुख्य पार्षद व कई पार्षद एलइडी लाईट की प्रक्रिया को नियमानुसार सही बता रहे हैं. मनिहारी शहर वासियों के समक्ष सच्चाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आ पायेगी. जांच रिपोर्ट आने का इंतजार मनिहारी शहर वासियों को भी है.
मुख्य पार्षद ने निविदा पर लगाया था अनियमितता का आरोप: मनिहारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद ममता देवी ने ही सबसे पहले एलइडी लाइट के निविदा में अनियमितता और गुणवत्ता को लेकर एसडीओ सहित वरीय पदाधिकारी के पास लिखित शिकायत की थी. मुख्य पार्षद ममता देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी पर अनियमितता का आरोप लगाया था. उन्होंने नगर विकास मंत्री से भी लिखित शिकायत की थी.
नगर विकास विभाग की ओर से नहीं हुई जांच: मनिहारी नगर पंचायत के एलइडी लाइट के मामले काफी तूल पकड़ लिया है. पर नगर विकास विभाग बिहार से अभी तक इस मामले की जांच नहीं करायी गयी है. ज्ञात हो कि नगर विकास विभाग के मंत्री व अधिकारियों को मुख्य पार्षद ममता देवी ने मामले की लिखित शिकायत की थी.
नगर पार्षद ने भी जांच की मांग की थी: नगर पंचायत के पार्षद अशोक कुमार ने भी लाइट के गुणवत्ता और अधिक राशि में खरीद को लेकर एसडीओ को आवेदन दिया था. पार्षद ने कहा था कि लाइट ज्यादा कीमत पर खरीदी गयी है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पर अनियमितता का आरोप लगाया है.
एलइडी लाइट की नियमानुसार हुई निविदा: कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति के अनुसार नियमानुसार टेंडर अखबार में प्रकाशित कर सही एजेंसी को कार्यादेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार निविदा की प्रक्रिया अपनायी गयी. उपमुख्य पार्षद मो मुस्ताक हुसैन ने भी निविदा प्रक्रिया को सही बताया है.
विद्युत कार्यपालक अभियंता ने गुणवत्ता सही बताया: विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने एलइडी लाइट की गुणवत्ता और भौतिक को सही बताया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से एलइडी लाइट की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था. इसके आलोक में कार्यपालक अभियंता उमेश भगत, सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश ,कनीय अभियंता राजन आनंद ने रिपोर्ट में इसकी गुणवत्ता को सही बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें