मुनिश्री ने चेंबर भवन में किया प्रवचन
Advertisement
महाश्रमण जी के शिष्य पहुंचे, किया स्वागत
मुनिश्री ने चेंबर भवन में किया प्रवचन कल महावीर जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम कटिहार : महावीर जयंती को लेकर आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य उग्र बिहारी तपोमूर्ति, कमल मुनि एवं उनके सहयोगी मुनि कोमल कुमार व अक्षय प्रकाश जी का आगमन रविवार को कटिहार में हुआ. मुनि श्री इस्लामपुर, किशनगंज, दालकोला, रायगंज, चांचल, […]
कल महावीर जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम
कटिहार : महावीर जयंती को लेकर आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य उग्र बिहारी तपोमूर्ति, कमल मुनि एवं उनके सहयोगी मुनि कोमल कुमार व अक्षय प्रकाश जी का आगमन रविवार को कटिहार में हुआ. मुनि श्री इस्लामपुर, किशनगंज, दालकोला, रायगंज, चांचल, हरिश्चंद्रपुर, लाभा, बस्तौल से पदयात्रा करते हुए कटिहार पहुंचे. कटिहार के तेरापंथ समाज के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी इनका भव्य स्वागत किया.
कटिहार नगर के चेंबर ऑफ काॅमर्स के गोलछा कटरा एमजी रोड स्थित चेंबर भवन में इनका प्रवचन हुआ. यहां के श्रावकों ने धार्मिक प्रवचन का लाभ उठाया. हरिश्चंद्रपुर के लोगों ने उनकी सेवा करने में इतिहास रच दिया. इटाहार से लेकर बस्तौल तक रास्ते में मुनि श्रेष्ठ की उनलोगों ने सेवा की. बताते चलें कि अागामी 19 अप्रैल को महावीर जयंती है.
जिसका भव्य कार्यक्रम शहर के टाउन हॉल में आयोजित की जायेगी. तेरापंथ समाज के पुरूष महिलाएं एवं बच्चे इस कार्यक्रम की तैयारी में जूट गये है. बताते चले कि मुनि श्री कमल कुमार जी एवं उनके अन्य सहयोगी मुनि आचार्य महाश्रमण जी के साथ कटिहार पधार चुके हैं. उस वक्त भी इनके प्रवचन से कटिहार के जन मानस पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा था. इनसान को इनसान बनने एवं प्रतिक्षण जागरूक रहकर अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मुनि श्री देते हैं.
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष विजय सिंह कोठारी, उपाध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, तेजकरण संचेती ने मुनि श्री के आगमन पर उनके स्वागत में अपने विचार रखे. मंगलाचरण आभा देवी बेगानी ने किया. कन्या मंडल की बहनों ने मधुर गीतिका प्रस्तुत की. इस मौके पर कलम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संदीप पोद्दार, गोपी तंबाखुवाला, राजेश पटावरी, बछराज डागा, हनुमान मल नाहटा, विरेंद्र संचेती, बिनोद पटावरी, प्रदीप सेठिया, मंगलचंद्र सुराणा, गौतम सुराणा, राहुल पटावरी, बजरंग छाजेड़, बंटी भंसाली, प्रदीप भंसाली, प्रकाश छाजेड़, जय सिंह बेगानी, प्रमोद खटेड़, अमित पटावरी, दीपक पटवा, पप्पू चोरड़िया, पारसमल बेगानी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement