25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समरस समाज न्याय शांति विकास ध्येय -मनीष

समरस समाज न्याय शांति विकास ध्येय -मनीष विज्ञापन की खबर है फोटो संख्या-13 कैप्सन-मनीष सिंह प्रतिनिधि, कुरसेला, उत्तरी मुरादपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह ने जनसर्म्पक कार्य के बीच बताया कि जनमत का निर्णय सर्वोपरि होता है और उनके निर्णयों का वह सम्मान करेंगे. पंचायत में समाजहित में जो बेहतर होगा […]

समरस समाज न्याय शांति विकास ध्येय -मनीष विज्ञापन की खबर है फोटो संख्या-13 कैप्सन-मनीष सिंह प्रतिनिधि, कुरसेला, उत्तरी मुरादपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह ने जनसर्म्पक कार्य के बीच बताया कि जनमत का निर्णय सर्वोपरि होता है और उनके निर्णयों का वह सम्मान करेंगे. पंचायत में समाजहित में जो बेहतर होगा उसका मतदाता फैसला करेगीं. उसने खूद को मुखिया पद प्रतयाशी के रूप में प्रस्तुत किया है. जीत हार मतदाताओं के मत के पैमाने से तय होगी. यह पंचायत दलित महादिलत अतिपिछड़ा पिछड़ा अबादी बहूल पंचायत है. जिसके बीच शांति न्याय विकास पहुंचाना नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का दाियत्व होगा. उन्होने कहा कि इस पंचायत ने उसे दो बार पंचायत प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किया है. प्रतिनिध का अवसर मिलने से खुद को स्वच्छ छवि ईमानदार व्यक्तित्व के रूप में पंचायत ही नहीं प्रखंड में पहचान बनाने का प्रयास किया है. उनका ध्येय अपराध मुक्त समाज न्याय की स्थापना समरस समाज और पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ध्येय है. ताकि यह पंचायत एक अलग पहचान बना सके. फैसला मतदाताओं के हाथ में है उसे क्या करना है. उसने जनमानस में खुद के कर्म व्यक्तित्व और विचारों के आधार पर प्रत्याशी रूप में सामने रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें