कटिहार : नार्थ इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव प्रक्रिया अब तेज होने लगी है. चेंबर के चुनाव को लेकर चुना पट्टी गली स्थित चेंबर भवन में 11 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद पटेल ने बताया कि 18 मार्च तक मनोनयन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित थी. निर्धारित तिथि तक मात्र एक उम्मीदवार अजीत कुमार अग्रवाल उर्फ विष्णू यादूका ने अपना नाम वापस लिया.
श्री पटेल ने बताया कि श्री अग्रवाल के नाम वापसी के बाद कुल 47 उम्मीदवार बच गये हैं. उन्होने यह भी बताया कि कटिहार अनुमंडल अनुक्षेत्र के लिए गणेश कुमार पासवान उर्फ मल्लिक, व मनिहारी अनुमंडल अनुक्षेत्र के लिए भुवन प्रकाश अग्रवाल निर्विरोध चुने गये हैं. चेंबर की नयी कार्य समिति 2016-17 के लिए उक्त दोनों सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया है. वहीं बारसोई अनुमंडल अनुक्षेत्र में दो प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं.