14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी ने कई घरों के छप्पर उड़ाये

मुसलाधार बारिश से फसलों को पहुंचाया नुकसान कटिहार : गुरुवार को देर शाम आयी तेज धूल भरी आंधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के छप्पर उड़ा दिये. दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. सूत्रों के अनुसार तेज आंधी का जिले के कोढ़ा, हसनगंज, कटिहार, प्राणपुर, मनसाही, कदवा, […]

मुसलाधार बारिश से फसलों को पहुंचाया नुकसान

कटिहार : गुरुवार को देर शाम आयी तेज धूल भरी आंधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के छप्पर उड़ा दिये. दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. सूत्रों के अनुसार तेज आंधी का जिले के कोढ़ा, हसनगंज, कटिहार, प्राणपुर, मनसाही, कदवा, डंडखोरा, आजमनगर आदि प्रखंडों में जबरदस्त असर देखा गया. ग्रामीण क्षेत्रों के कई घर छप्पर विहीन हो गये. आंधी के साथ आयी बारिश ने छप्पर विहीन परिवारों को पानी में रहने को विवश कर दिया. तेज आंधी का असर सबसे ज्यादा आम के पेड़ों से छोटे टिकोले के ज्यादा झड़ने की सूचना प्राप्त हुई है. तेज आंधी ने गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.
कई जगह वैसी मकई के फसल को भी नुकसान पहुंचने की खबर है, जहां पूर्ण रूप से मकई के फसल तैयार होकर खेतों में रखी थी.
बिजली आपूर्ति हुई बाधित : तेज आंधी एवं बारिश ने गुरुवार को शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया. इससे सबसे ज्यादा निराशा वर्ल्ड कप टी-20 देख रहे सेमीफाइनल मैच के खेल प्रेमियों को हुई. जैसे ही आंधी तूफान आया सड़कों पर प्रोजेक्टर लगा कर देख रहे टी-20 के खेल प्रेमियों ने इधर-उधर भागम-भाग होने लगी. आनन-फानन में आयोजकों को कई जगह प्रोजेक्टर बंद करना पड़ा. तेज बारिश ने भी खेल प्रेमियों को निराशा किया. सड़कों पर कई जगह बारिश के पानी ने आमलोगों को दिक्कतें पैदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें