Advertisement
डीआरएम होंगे पुरस्कृत
कटिहार रेल मंडल व्यवसायिक, सामरिक व सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर तो है ही, सफाई के मामले में भी एनजेपी स्टेशन 10 वें पायदान पर है. देश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को पीछे छोड़ कटिहार रेल मंडल का एनजेपी रेलवे स्टेशन आगे है. कटिहार : कटिहार रेल मंडल की पहचान यूं तो देश में एक […]
कटिहार रेल मंडल व्यवसायिक, सामरिक व सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर तो है ही, सफाई के मामले में भी एनजेपी स्टेशन 10 वें पायदान पर है. देश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को पीछे छोड़ कटिहार रेल मंडल का एनजेपी रेलवे स्टेशन आगे है.
कटिहार : कटिहार रेल मंडल की पहचान यूं तो देश में एक बेहतर रेल मंडल में तो होती ही थी, लेकिन अब कटिहार मंडल के रेलवे स्टेशन को देश के दस बेहतर रेलवे स्टेशन में सम्मिलित किया गया है. कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाई गुड़ी रेलवे स्टेशन को टॉप टेन में शामिल किया गया है.
जिसके लिए कटिहार रेल मंडल के प्रबधंक उमाशंकर यादव को दिल्ली में सम्मानित कर उन्हें अवार्ड दिया जायेगा. कटिहार रेल मंडल की टॉप टेन की सूची में शामिल किये जाने व दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह के लिए डीआरएम उमा शंकर सिंह यादव मंगलवार को राजधानी से दिल्ली के लिए रवाना हो गये, जहां रेल मंत्री उन्हें सम्मानित करेंगे . बताते चले कि कटिहार रेल मंडल व्यवसायिक, सामरिक व सुरक्षा क दृष्टिकोण से बेहतर तो है ही वहीं सफाई के मामले में एनजेपी स्टेशन 10 वें पायदान पर है. यानि देश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को पीछे छोड़ कटिहार रेल मंडल का एनजेपी रेलवे स्टेशन आगे है.
कौन-कौन से स्टेशन है टॉप टेन में शामिल
साफ- सफाई को लेकर देश के टॉप टेन स्टेशन की सूची में पहले नंबर पर सूरत, दूसरे में राजकोट, विलासपुर, शोलापुर, मुबंई सेंट्रल, चंडीगढ, भुवनेश्वर, बरोदरा, मदुरई के बाद दसवें नंबर पर कटिहार के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement