श्री कृष्ण आस्था मंच के तत्वावधान में होली मिलन व कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन
Advertisement
कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके
श्री कृष्ण आस्था मंच के तत्वावधान में होली मिलन व कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन कटिहार : शहर के जयमाला शिक्षा निकेतन हृदयगंज कटिहार में श्रीकृष्ण आस्था मंच कटिहार के तत्वावधान में होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बरारी विधायक नीरज कुमार तथा अध्यक्ष जाने-माने […]
कटिहार : शहर के जयमाला शिक्षा निकेतन हृदयगंज कटिहार में श्रीकृष्ण आस्था मंच कटिहार के तत्वावधान में होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बरारी विधायक नीरज कुमार तथा अध्यक्ष जाने-माने व्यंगकार एवं गीतकार जोगेश्वर जख्मी थे.
संचालन मनोज कुमार कर रहे थे. समारोह का शुभारंभ श्री जख्मी, राम खेलावन प्रजापति, अवर अभियंता संघ कटिहार के जनपद सचिव सच्चिदानंद अमर, योगेंद्र नारायण यादव, एनएफ रेलवे ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन के मंडल सचिव सुवित कुमार यादव, डीके मंडल, समाजसेवी सुनील यादव और अरविंद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जयमाला शिक्षा निकेतन के निदेशक डॉ सुशील कुमार सुमन ने मुख्य अतिथि, कविगण, समाजसेवी एवं उपस्थित समुदाय का हार्दिक अभिनंदन करते हुए होली महोत्सव की परंपरा तथा सामाजिक सरोकार पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि विधायक नीरज कुमार यादव ने सर्वप्रथम आयोजकों को ऐसे सामाजिक सरोकार के समारोह एवं निमंत्रण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी उपस्थित लोगों के प्रति शुभकामना व्यक्त की.
उन्होंने आज की सामाजिक परिस्थितियों की विडंबनाओं की चर्चा करते हुए समाज में सुधारात्मक रवैया अपनाने के लिए जागरूक रहने की दिशा में सतत प्रयास करते रहने पर बल दिया. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते और समाज का अंग होने के नाते मैं किसी भी सामाजिक सेवा के लिए तैयार हूं.
आप मुझे आदेश दीजिए हाजिर मिलूंगा. होली मिलन के अवसर का लाभ लेते हुए उपस्थित जन समूह ने एक दूसरे को अबीर लगा कर हार्दिक अपतत्व एवं बंधुत्व को दर्शाया. साथ ही फूल की पंखुड़ियों से पूरे मंडल को बार-बार सराबोर करते हुस हास्य-परिहास का दौर चलता रहा. इस अवसर पर कवयित्री नेहा किरण ने अपनी कविता में सबका अभिनंदन करते हुए हास-परिहास के पुट से कवि सम्मेलन का श्रीगणेश किया. तत्पश्चात चैता, कबिरा और मनोरंजक कविताओं से राजेश गुरनानी, जयशंकर सोनाली, रामसुंदर मुखिया, रामविलास यादव, डॉ जगदीश चंद्र, लक्ष्मी प्रसाद यादव,
पंकज कुशवाहा, कन्हैया प्रसाद केसरी, बनवारी यादव, जगदीश सहनी, विश्वनाथ राम कुशवाहा,रामविलास जमादार, बालेश्वर यादव,
डॉ सुरेंद्र नारायण यादव ने खुब धमाल मचाया तथा डॉ नवनीत कुमार ने भी इसमें योगदान किया. इस अवसर पर प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, भोला प्रसाद यादव, हरेराम सिंह, दीप नारायण यादव, अजय कुमार मंडल, प्रो भोला प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार यादव, चंद्रशेखर चांदसी, चंद्रवीर यादव, राकेश कुमार, डॉ हीरा लाल गौतम, कपिलदेव झा, अजीत कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, राजन कुमार, आरपी गुप्ता, अशोक कुमार यादव, अजीत शर्मा, शकील अहमद, मो रिजवान सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement