कुरसेला : प्रथम चरण पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज होती जा रही है. संभावित प्रत्याशियों को क्षेत्र में जन संपर्क अभियान बढ़ गया है. त्रिस्तरीय पंचायत पदों के लिए चुनावी दंगल दिलचस्प होने की उम्मीद है. इसके लिये ग्रामीण स्तर पर चुनावी दावं पेच क ताना-बाना बुना जा रहा है. खेत खलिहानों से लेकर हाट-बाजारों के चाय-पान दुकानों पर पंचायत चुनाव पर चर्चाएं जोर पकड़ रही है. अटकलों में चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम और उनके हार-जीत का पैमाना तय किया जा रहा है.
जिला परिषद सदस्य पद के लिए कई दिग्गजों के चुनाव मैदान में आने की चर्चाएं उठ रही है. जिसमें कई पुराने चेहरे और कई नये चेहरों के दंगल में भाग्य अजमाने की संभावनाएं है. माना जा रहा है कि जिप सदस्य पद का चुनाव संघर्षपूर्ण और चुनौतियों से भरा होगा. दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर होगी. समझा जाता है कि जिप सदस्य का चुनाव अहम होगा. जिसमें मतदाता निर्णायक फैसला करेगी. इसी तरह मुखिया पदों के लिए पंचायतों में चुनावी दंगल में उतरने के लिए संभावित प्रत्याशियों द्वारा ताल ठोके जा रहे हैं. कुछ पंचायतों में मुखिया पदों के आरक्षित होने से पुराने उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित हो रहे हैं. जिस वजह से पंचायत के दूसरे अनारक्षित पदों पर प्रत्याशियों के घमासान बढ़ने की संभावना बन गयी है. पस सदस्य पदों से कई नये चेहरे सामने आ सकते हैं. जिसे लेकर कयास लगायी जा रही है.
इस पद के संभावित प्रत्याशियों को प्रखंड प्रमुख के दावेदारी से जोड़ कर देखा जा रहा है. सरपंच पदों पर अन्य पंचायती राज पदों के मुकाबले चर्चाएं थोड़ी कम हो रही है. हालांकि कुछ पंचायतों में इस पर पर भी संघर्ष रोचक होने की उम्मीद है. वार्ड स्तर पर भी चुनावी असर का रंग दृष्टिगोचर होने लगा है. पंच व वार्ड सदस्य पदों पर संभावित उम्मीदवारों की फेहरिस्त बढ़ने की संभावनाएं हैं. इससे इतर मतदाताओं का रुझान प्रत्याशियों के पक्ष-विपक्ष में गौण बना हुआ है. जबकि चुनाव में भाग्य आजमाने वाले जनाधार के जमीन को लगातार मजबूत करने में लगे हैं. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होना निर्धारित किया गया है.