कटिहार : जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में शनिवार को बरामद हुई लाश की शिनाख्त हो चुकी है. मृतक सेना का जवान है. वह पंजाब का रहने वाला है. आशंका जतायी जा रही है कि चलती ट्रेन में उसके साथ दुर्घटना हुई है. पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या कर शव को जंगली इलाके में फेंक दिया गया है. जवान के पास से मिले कागजात के आधार पर यह भी खुलासा हुआ है कि वह पंजाब के गुरुदासपुर का रहने वाला है और उसका नाम मनजीत सिंह है. जवान की जेब से जो टिकट मिला है उसके मुताबिक वह नयी दिल्ली से असम नार्थ ईस्ट ट्रेन से जा रहा था. बरामद दस्तावेजों में एटीएम कार्ड भी है जो पंजाब नेशनल बैंक का है. पुलिस ने इस बात की जानकारी असम के सेना अधिकारियों को दे दी है.
पुलिस को जो प्राथमिक जानकारी मिली है उसके मुताबिक जवान के शरीर पर कई जख्मों के निशान हैं और उसके कान के नीचे गोली लगने के निशान भी हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो फिलहाल उसकी हत्या के एंगल पर जांच की जा रही है. सेना के इस जवान को अपराधियों ने बिहार के कटिहार में ट्रेन के पहुंचने पर निशाना बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.