कटिहार : घने कोहरे एवं तेज हवा के कारण कटिहार से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. कुछ यात्रियों ने ट्रेन के विलंब से चलने के कारण या तो ट्रेन की यात्रा रद्द करनी पड़ी और सड़क मार्ग से गंतव्य को जाना पड़ा है. विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 12506 दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ इस्ट सुपर एक्सप्रेस अपने नियत समय से 08 घंटा, 15484 दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 12 घंटा, 12488 दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
जबकि 15909 लालगढ़ से तिनसुकिया जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 02 घंटा एवं 15910 तिनसुकिया से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस अपने नियत समय से 03 घंटा विलंब से चली.