कटिहार : पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का कहर जारी है. शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग ठंड की मार से त्रस्त हैं. शाम होते ही घना कोहरा पूरे जिले को अपने आगोश में ले लेता है. यही सिलसिला अगले दिन के 12 से 1 बजे दिन तक चलता है. उसके बाद धूप निकलता है. तेज धूप नहीं रहने के कारण ठंड का प्रभाव जारी है.
सर्द पछुआ हवा चलने के कारण लोग गर्म कपड़े के साथ-साथ आग का भी सहारा ले रहे हैं. प्रशासनिक तौर पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर चौक-चौराहे पर लोग ठंड की मार से बचने के लिए निजी तौर पर जलावन का व्यवस्था कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड का प्रकोप जारी रहा तो गरीबों के लिए दिन काटना मुश्किल हो जायेगा. इस ठंड की वजह से शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं.
बच्चों को हो रही परेशानी: अचानक बढ़ी ठंड के कारण सबसे ज्यादा छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं. वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ठंड को देखते हुए डीएम के आदेश पर शनिवार को सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. लेकिन सोमवार से स्कूल पुन: खुल जायेगा ऐसे में बच्चों को ठंड में अत्याधिक परेशानी उठानी पड़ेगी.
मजदूर भी परेशान: दिन में मजदूरी करने वाले लोग भी इस ठंड में परेशान हैं. क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा है. ठंड के कारण कितने लोग अपने कार्य को बंद कर दिये हैं. जिससे मजदूरों के समक्ष भी काम की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
गर्म कपड़े की मांग बढ़ी: बढ़ती ठंड के कारण गर्म कपड़ों का बाजार फिर एक बार गर्म हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीददारी जम कर कर रहे हैं. वहीं गर्म खाने के वस्तुओं में मांस, मछली, अंडा की बिक्री भी परवान पर है.