8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मी कैंप में रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रहित

आर्मी कैंप में रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रहित

कटिहार ब्लड सेंटर सदर अस्पताल कटिहार के तत्वावधान में गुरुवार को आर्मी कैंप में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व वीर शहीद जवानों की याद में लगा. 71 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी होगा. उद्घाटन ब्लड सेंटर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर सुमन डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश, डॉ बैद्यनाथ और आर्मी के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान एक श्रेष्ठ मानवीय कार्य है. किसी के जीवन को बचाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. शिविर के दौरान एचआईवी-एड्स, सिफलिस और हेपेटाइटिस बी व सी जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी. आर्मी के जवानों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त किया. मौके पर ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ आर सुमन ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में रक्तदान की भावना को प्रोत्साहन मिलता है. आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की कमी नहीं होती है. ब्लड डोनेशन कैंप में काउंसलर मीनू कुमारी, जीएनएम डॉली आनंद, लैब टेक्नीशियन रेशमा परवीन, परवेज जाफर अशरफी, राम निलेखन दुबे, हेमंत कुमार, डीईओ सन्नी पोद्दार, आर्यन कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी एवं सहयोगी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel