17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षकों को मिले तीन हजार रुपये पेंशन

गृहरक्षकों को मिले तीन हजार रुपये पेंशन सेवानिवृत्त गृह रक्षक की बैठक में लिये गये कई निर्णय कटिहार. सेवानिवृत्त गृह रक्षक संघ जिला कटिहार के तत्वावधान में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर परिसर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कटिहार सहित अन्य जिला के भी सेवा निवृत गृहरक्षक उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता […]

गृहरक्षकों को मिले तीन हजार रुपये पेंशन सेवानिवृत्त गृह रक्षक की बैठक में लिये गये कई निर्णय कटिहार. सेवानिवृत्त गृह रक्षक संघ जिला कटिहार के तत्वावधान में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर परिसर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कटिहार सहित अन्य जिला के भी सेवा निवृत गृहरक्षक उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता जयनारायण चौधरी ने की. इस मौके पर केंद्रीय कमेटी बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के उपाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा, सचिव उचितानंद झा, जिला गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सचिव हीरा प्रसाद झा, नंद किशोर राम सहित जिला ट्रेड यूनियन के नेता राम लगन सिंह उपस्थित थे. बैठक को संबोधित कर मुख्य अतिथि सहित संघ के पदाधिकारी व नेताद्वय ने कहा कि अप्रैल 2015 के पहले सेवानिवृत्त गृह रक्षकों के जीवन यापन के लिए 3000 प्रति माह पेंशन व इंदिरा आवास की योजना तथा एक मुश्त डेढ़ लाख रुपये दने की मांग की है. बैठक में उपस्थित नेताद्वय ने कहा कि होमगार्ड की जवान भी सूबे की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है तो जो सूबे व जिला के सुरक्षा में अपना जीवन व्यवतीत कर दिया सरकार को उसके सेवा निवृत के बाद के बारे में नही सोचना चाहिए. बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सेवा निवृत गृह रक्षकों के जीवन यापन के लिए 3 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन फरवरी 2016 लागू करने की मांग प्रदर्शन कर जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजी जाये ताकि सरकार इन मांगो पर अमल कर सेवा निवृत गृहरक्षक को भी एक सही जीवन व्यतीत करने के लिए मार्ग प्रशस्त्र कर सके. अन्यथा सेवा निवृत होमगार्ड की जो स्थिति है वह काफी दयनीय व बदतर है. मौके पर कार्यालय सचिव रंजीत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष ललन कुमार, यागेंद्र मंडल, दीपनारायण यादव, अशर्फी मंडल, हरदेव पंडित, उपेंद्र मंडल, सहदेव साह, विवेका मिश्रा, भोला मिश्रा, कृष्णदेव यादव ,कुसूम लाल राम, विवेका सिंह, कैलाश रजक, जयप्रकाश पासवान, अमृत लाल साह, भवेंद्र रविदास, सुंदर मंडल, नारायण लाल विश्वास, राजकिशोर विश्वास, शेख मंजूर आलम, शेख सगीर, नोगेन कर्मकार, राजा राम शर्मा, सुशीला देवी, वीणा देवी, काशी नाथ यादव, लक्ष्मी यादव, काशी परिहार, विष्णुदेवी झा, अरूण जयसवाल, सुरेश यादव, जयप्रकाश पोद्दार, छेदी लाल शर्मा, कृपानाथ सिंह, गंगा ठाकूर, उमेश दास, विमल दास, नकुल चंद्र दास, डोमन मंडल, सहित अन्य होमगार्ड के जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें