आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा आज पहुंचेगी कटिहार कटिहार. सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति का संदेश लेकर अधिष्ठाता तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी सोमवार को कटिहार पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि नौ नवंबर 2014 को देश की राजधानी दिल्ली से आचार्य महाश्रवण जी की अहिंसा यात्रा का शुभारंभ हुआ है. देश के विभिन्न प्रांतों व अन्य देशों, शहरों से यह यात्रा गुजरते हुए सोमवार को कटिहार पहुंचेगी. आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा रविवार को कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ के रानीपतरा से कटिहार बढ़ चुकी है. आचार्य महाश्रवण जी व उसके अहिंसा यात्रा में शामिल सदस्यों के स्वागत की तैयारी यहां व्यापक स्तर पर की गयी है. कटिहार वासी व तेरापंथ समाज के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों को तोरण द्वार से सजाया-संवारा गया है. बैनर, होर्डिंग व झंडों से शहर को सजाया गया है. खासकर स्वागत समिति के अध्यक्ष अभय कुमार जैन, उपाध्यक्ष जस करण संचेती, विमल सिंह बेगानी, राजेश पटावरी, मंत्री हनुमान मल नाहटा, प्रदीप सेठिया, मनोज सुराजा, वीरेंद्र संचेती, अरविंद बुचा, वेद प्रकाश बेगवानी, विकास, ताराचंद पटवा, सुरेंद्र दूगड़, दौलत बेद, विजय बेद, बच्छराज दागा, करण सिंह हाजेड, बजरंग छाजेड़, अमित पटावरी, चुन्नू मल सुराणा आदि जुटे हुए हैं.
आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा आज पहुंचेगी कटिहार
आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा आज पहुंचेगी कटिहार कटिहार. सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति का संदेश लेकर अधिष्ठाता तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य महाश्रमण जी सोमवार को कटिहार पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि नौ नवंबर 2014 को देश की राजधानी दिल्ली से आचार्य महाश्रवण जी की अहिंसा यात्रा का शुभारंभ हुआ है. देश के विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement