अगवा युवक की हत्या मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के शालेहपुर उत्तर टोला के युवक विपिन यादव 13 दिन पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा अगवा कर हत्या करके शव को बोरे में बंद कर लतराहा धार में फेंक दिया था. शुक्रवार को उनका शव क्षत-विक्षत हालत में पुलिस ने बरामद किया. उनके पिता खंतर यादव के बयान पर अज्ञात लोगों पर फलका थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक काफी होनहार था. वह दुबई में कार्य करता था तथा पैसे कमा कर शानदार घर भी बनाया था. साथ वह घर के कमासुत बेटा था. उनकी शादी अभी नहीं हुई थी. कई जगहों से उनके रिश्ते की बात चल रही थी. जिसमें दहेज लेन-देन की भी बात चल रही थी. इसी बीच 13 दिन पूर्व उनका अगवा कर लिया गया था और शुक्रवार को उनका शव मिला. शव मिलते ही समूचे गांव में कोहराम मच गया. उनके बूढ़े पिता खंतर यादव के सामने होनहार बेटी की शव देख कर उनके सर पर पहाड़ ही टूट पड़ा था. मां फुलसी देवी रो-रो कर पागल हो रही है. जो बेटा 13 दिन पहले यह कह कर गया, मां मैं अभी तुरंत आता हूं और उनके बेटे का शव आता है. वह बेटे की शव से लिपट-लिपट कर पागलों की तरह कर रही थी. उनके करुणा भरे स्वर सुन कर सब की आंखें नम हो गयी थी. उनके बड़ी दादी के आंखों से आंसू सुख गया था. वह सिर्फ यही कही जा रही थी, कहां चला गया रे मेरा सुगवा पोता.
BREAKING NEWS
अगवा युवक की हत्या मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
अगवा युवक की हत्या मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के शालेहपुर उत्तर टोला के युवक विपिन यादव 13 दिन पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा अगवा कर हत्या करके शव को बोरे में बंद कर लतराहा धार में फेंक दिया था. शुक्रवार को उनका शव क्षत-विक्षत हालत में पुलिस ने बरामद किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement