प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के हल्का नंबर आठ का भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है. यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. राजस्व जमा करने पहुंचे हल्का नंबर आठ पर ग्राम कचहरी भवन में सुविधा के अभाव में लोगों ने आक्रोश प्रकट किया है.
राजस्व जमा कर्ता विनय कुमार मंडल, शाह जमाल, मो इसराइल, मो इशाक, खगेश साह, जुल्म सिंह, लक्ष्मण साह, अबुबकर, हीरालाल यादव, अमित चौधरी, अंजुम सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हल्का नंबर आठ पर रैयती जमीन मालिकों के द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों रुपया की राजस्व वसूली की जाती है. सभी विभाग में ग्रामीणों को सुविधा मिलती है. यहां सुविधा का घोर अभाव है. भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. बरामदा नहीं है. शौचालय, चापाकल एवं बिजली की घोर किल्लत है. गर्मी, बरसात एवं ठंड में राजस्व जमाकर्ता को घोर परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं ग्रामीणों ने सभी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है.