8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार प्रखंड के 68 गांव बाढ़ से प्रभावित, 11 आंगनबाड़ी केंद्र व 31 स्कूल को दूसरे स्थान पर किया गया शिफ्ट

चार प्रखंड के 68 गांव बाढ़ से प्रभावित, 11 आंगनबाड़ी केंद्र व 31 स्कूल को दूसरे स्थान पर किया गया शिफ्ट

कटिहार गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण कटिहार जिले के कुरसेला, बरारी, मनिहारी तथा अमदाबाद के दियारा एवं निचले भागों के 20 पंचायत (एक नगर पंचायत सहित) के 83 वार्ड के 68 गांव के 48466 आबादी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है. जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी शुक्रवार की शाम को उपलब्ध कराया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार जलस्तर बढ़ने से आवागमन बाधित होने पर कुरसेला अंचल में 11, बरारी अंचल में 12, मनिहारी अंचल में छह तथा अमदाबाद में आठ नाव यानी कुल 37 नाव का निःशुल्क परिचालित करते हुए आवागमन को सुचारू रखा गया है. नदी तथा निचले भागों में रहने वाले लोगों को लगातार ऊंचे तथा सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है. प्रभावित क्षेत्रों में अंचल की टीम के द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है. ताकि प्रभावित परिवारों को सामुदायिक रसोई के माध्यम भोजन कराया जा सके. जिला प्रोग्राम कार्यालय कटिहार के माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार चार अंचलों में अब तक 11 आंगनबाड़ी केंद्र को दूसरे ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैडिकल कैम्प के माध्यम से 538 लोगों को इलाज किया जा चुका है. पशुपालन विभाग के द्वारा कुरसेला, बरारी, मनिहारी,अमदाबाद में कुल चार पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर कुल 194 पशुओं का इलाज किया गया. इसके अलावा पशु चिकित्सा मोबाइल वैन के द्वारा भी पशुओं का इलाज किया जा रहा है. नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण कुरसेला प्रखंड में पांच, बारारी प्रखंड में आठ, मनिहारी में 10 तथा अमदाबाद में आठ यानी अब तक कुल 31 विद्यालयों को अन्यत्र ऊंचे स्थानों के विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel