मिनरल बोतल की आड़ में छिपाकर ला रहे एक पिकअप भान से पुलिस ने कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकअप भान से 54 कार्टून विदेशी शराब बरामद कर तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस शराब तस्कर, निर्माता व धंधेबाज के विरूद्ध कार्रवाई करते आ रही है. इसी दौरान थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार को सूचना मिली की शराब से भरी पिकअप शहर की ओर आ रही है. उक्त सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप भान बीआर 11 जी ए 3844 को रोका तो उसमें मिनिरल बोतल का पानी था. इसके पश्चात पुलिस ने संदेह के आधार पर जब गाड़ी में पड़े कार्टून की तलाशी ली तो उसमें शराब निकला.थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में चालक सह तस्कर सत्तार पिता जब्बार नारायणपुर थाना मनिहारी जिला कटिहार को गिरफ्तार कर लिया है. गाड़ी के साथ बरामद शराब 541.95 लीटर जब्त कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है