कटिहार. पुलिस केंद्र कटिहार में एसपी ने नव नियुक्त महिला व पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान पुलिस कप्तान ने नवनियुक्त सिपाहियों को कर्तव्य व दायित्व को लेकर शपथ भी दिलायी. मंगलवार को पुलिस केंद्र में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसके लिए पुलिस केंद्र को सुसज्जित तरीके से सजाया गया था. इस मौके पर एसपी वैभव शर्मा सहित, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक सह ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष वसीम फिरोज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान नवनियुक्त सिपाही मैदान में मौजूद थे. पुलिस कप्तान को सलामी दे रहे थे. कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान पुलिस कप्तान ने नवनियुक्त महिला व पुरुष सिपाही को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा. वहां मौजूद पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने भी नवनियुक्त सिपाही को नियुक्ति प्रमाण सौंपा. नियुक्ति प्रमाण पत्र मिलने को लेकर नवनियुक्त सिपाहियों हर्षित थे. एसपी ने 258 नव नियुक्त महिला सिपाहियों एवं 233 पुरुष सिपाहियों कुल-491 नव नियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्हें सेवा के मूलभूत कर्तव्यों एवं दायित्वों की तथा आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी, जिससे वे कानून व्यवस्था की रक्षा तथा जन सेवा हेतु सदैव तत्पर रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

