प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के लाभा चेक पोस्ट के समीप एनएच- 81 मुख्य सड़क पर रोशना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप वाहन से 414 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रोशना थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप वैन पर पश्चिम बंगाल से शराब लोड कर कटिहार कि ओर जा रहे तस्कर को अलग-अलग ब्रांड के 414 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप वैन व चालक मुख्तार पिता हकीम, दिलारपुर, मनिहारी निवासी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर कटिहार जेल भेज दिया गया. जबकि पिकअप को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है