कटिहार: लाखों रुपये का अवैध गुटखा व पान मसाला को आयकर विभाग के पदाधिकारियों ने बुधवार की रात छापेमारी कर बस स्टैंड से जब्त किया है. जिसे बस से उतारकर उसे ठेला से व्यवसायी के गोदाम में ले जा रहा था. इस संदर्भ में वाणिज्यकर पदाधिकारी ने नगर थाना में जब्त सामग्री की सूची बनाकर नगर थाना को सुपूर्द कर दिया है.
इस संदर्भ में वाणिज्य कर उपायुक्त अयोध्या पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बस स्टैंड में एक ठेला में पान मसाला गुटका उतारा जा रहा है. जानकारी मिलते ही अयोध्या पासवान, गोपाल प्रसाद गुप्ता, ए जमा आदि बस स्टैंड पहुंचे और उक्त अवैध पान मसाला का जब्त किया. जिसमें ठेला चालक को हिरासत में लिया गया. मौके की नजाकत को देखकर ठेला चालक फरार हो गया. वही जब्त पान मसाला के संदर्भ में श्री पासवान ने कहा कि विभाग को यह जानकारी थी कि शहर में अवैध तरीके से गुटखा का व्यवसाय किया जा रहा है जो बिना सुविधा नंबर का यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिसका कोसी क्षेत्र में यह व्यवसाय फैला हुआ है.
टैक्स की चोरी को लेकर यह गुटका व्यवसाय कर रहे है. चोरी छिपे सामग्री मंगाकर अपना तो लाखों कमा रहे है लेकिन राजस्व के नाम पर टैक्स चूकाने पर वह चोरी छिपे यह कारोबार जारी रखे है. फिलहाल आयकर पदाधिकारी इस मामले की जांच में जुट गये हैं कि यह पान मसाला किसका है. वहीं आयकर पदाधिकारी ने कहा कि यह गुटका श्याम रथ बस से उतारी गयी है.