कोढ़ा एसपी के निर्देश पर कोढ़ा थाना की ओर से गुरुवार की संध्या में कोढ़ा थाना परिसर के सामने एवं गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की व्यापक जांच की गयी. बिना हेलमेट, वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ट्रिपल लोडिंग जैसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की गयी. चार चक्का वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाने पर भी चालान काटा गया. जानकारी के अनुसार, एक ही दिन में कुल 30,000 का ऑनलाइन चालान काटा गया. अभियान का नेतृत्व कोढ़ा थाना के सब-इंस्पेक्टर मनु कुमार एवं प्रियंकर कुमार ने किया. इनके साथ कोढ़ा थाना के अपर अध्यक्ष राजेश कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

