डीआरएम के निर्देश पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान कटिहार डीआरएम के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में कटिहार रेल मंडल के बारसोई व किशनगंज में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. 287 रेल यात्रियों से कुल 2.52 लाख जुर्माना वसूला. डीआरएम किरेंद्र नरह के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को भी सघन व निरंतर स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान सफलता पूर्वक जारी रही. असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर कुमार जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टिकट निरीक्षकों की 16 सदस्यीय टीम ने विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों व ट्रेनों में व्यापक जांच अभियान चलाया. बारसोई व किशनगंज स्टेशनों को विशेष रूप से केंद्र में रखते हुए कई महत्वपूर्ण पैसेंजर, मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के टिकटों की जांच की गयी. सघन निरीक्षण के दौरान कुल 287 यात्रियों से अनियमित या बिना टिकट यात्रा करने के मामलों में कार्रवाई करते हुए 2,52,445 का जुर्माना वसूल किया है. रेल मंडल प्रशासन ने इस सफल अभियान के लिए पूरी टिकट चेकिंग टीम की सराहना की है. आगे भी यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा तथा राजस्व संरक्षण के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

