14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ करोड़ से कदवा की 28 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

आठ करोड़ से कदवा की 28 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

बलिया बेलौन कदवा विधानसभा क्षेत्र के कदवा एवं डंडखोरा की 28 सड़कों के 90 किमी लंबी सड़क का जीर्णोद्धार करीब आठ करोड़ की लागत से होगा. ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक डॉ शकील अहमद खां को धन्यवाद दिया. कदवा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अनसार काजमी, डंडखोडरा प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार विश्वास ने बताया की सभी सड़क जर्जर अवस्था में थी. विधायक के लगातार प्रयास करने पर ग्रामीण कार्य विभाग एवं विभागीय मंत्रालय से ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिली है. शीघ्र ही सभी सड़कों का शिलान्यास करते हुए जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया जायेगा. चनदहर पंचायत के हाई स्कूल बघवा से बघवा हाट तक, निस्ता पंचायत के नेकुला नया टोला से दरियापुर भाया जीगीन नासीरगंज, बेलौन बाजार से बीएड कॉलेज निस्ता तक, बिदेपुर से भेलागंज एवं मोनीनटोला तक, मल्लिक टोला भररी, रतुआ टोला मंझोक, भागपोखर से कुजीबाना, सिकोरना से खुशहालपुर, निखरा से कोलहा, घेसरा से बौरा, कदवा से शिवगंज, चौकी हाट से नया टोला चौकी, परलिया से सरलिया, बिसनपुर से बालूगंज, बिदेपुर से कदमगाछी, सीहपुर से मरिया, खासपुर से दिलशादपुर, मोहम्मदपुर से मुसहरी टोला, बौरा, डुमरिया, बलुआ टोला, कुमहडी से गैठोरा, रंगपाडा सहित विधानसभा क्षेत्र के 28 सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. अनसार काजमी ने बताया की सभी सड़क विधायक के प्रथम कार्यकाल में बना था. सभी सड़कों का जीर्णोद्धार नये सड़क निर्माण के तरह होगा. 90 किमी सड़क का जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिलने पर मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम, एकबाल हुसैन, रागिब शजर, अरब आलम, अख्तर आलम, नाहीद आलम, हाजी एजाजुल हक, असरार अहमद, समाजसेवी हसनैन रेजा, सत्यनारायण यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा बहुत बड़ी आबादी को इस का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel